धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस की नाजुक हालात को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़ कर बाकि सभी कांग्रेस की कमेटियों को भंग कर प्रदेश कांग्रेस को एकजुट होने की नसीहत दी है.
धर्मशाला नगर निगम के मेयर और कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवेंद्र जग्गी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले से प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी कम होगी और नए कार्यकर्ताओं को आगे आने का मौका भी मिलेगा.
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि सोनिया गांधी के इस निर्णय से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को नई कार्यकारिणी गठित करने का मौका मिलेगा और प्रदेश में कांग्रेस और मजबूत होकर सामने आएगी. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि पार्टी की नई कार्यकारिणी में उन्हीं लोगों को जिम्मेदारी दी जाए जो लोग कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं.
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नई कार्यकारिणी में ऐसे लोगों को पार्टी की जिम्मेदारियां नहीं दी जानी चाहिए, जो संगठन के नाम पर गुटबाजी का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को दोगले लोगों को बाहर रखना चाहिए ताकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत को सुधारा जा सके.