धर्मशाला: प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले हर राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोरों-शोरों से प्रचार कर रही है. जिला कांगड़ा के पालमपुर में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा. ईरानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश में एक प्रदेश ऐसा भी है जहां पर एक सामान्य नागरिक यदि जय श्री राम बोलता है तो कांग्रेस के सहयोगी उसे जेल की हवा खिलवाते हैं.
ईरानी ने कहा कि यहां आने से पहले वह पश्चिम बंगाल के दौरे पर थी और उन्होंने वहां पर जो देखा वो बंया कर पाना मुश्किल है. स्मृति ने कहा कि जिस प्रदेश में भाजपा की सरकार है वहां पर मानवता को धर्म बनाया है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि यही वजह है की जनता ने तय किया है कि 19 मई को कमल के बटन दबाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हैं कि ओबीसी है भी या नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने इसका जबाब दिया कि मेरा धर्म हिंदुस्तान है और मेरी जाति गरीब है.