धर्मशाला: जिला कांगड़ा में शुक्रवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. नए मरीज सामने आने के बाद जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 244 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 108 हैं. शुक्रवार को जिला में 10 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए.
कांगड़ा जिला कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जबकि हमीरपुर 228 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है. कांगड़ा में अब तक आए कुल मामलों में से 139 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि जिला में दो लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.
शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में गांव बैरघटा उपतहसील थुरल 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि 15 जून को फरीदाबाद से वापस आया था, उसे होम क्वारंटाइन किया गया था.
तहसील के कोना गांव का 32 वर्षीय व्यक्ति जो कि 12 जून को दिल्ली से वापस आया था और होम क्वारंटाइन में था. इसके अलावा 64 वर्षीय वृद्ध महिला भनार निवासी जो कि दिल्ली से वापिस आई थी वह भी होम क्वारंटाइन में थी. इसके अलावा बात की जाए तो 28 वर्षीय जयसिंहपुर तहसील के डीप गांव के रहने वाला युवक जो कि 20 जून को दिल्ली से आया था और संस्थागत क्वारंटाइन तलवार में था.
वहीं, 47 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 16 साल की लड़की जयसिंहपुर तहसील के लाहरी गांव के रहने वाले 20 जून को दिल्ली से वापस आए थे और संस्थागत क्वारंटाइन में थे. इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, 64 वर्षीय वृद्ध महिला को धर्मशाला शिफ्ट किया गया है बाकि कोविड केयर सेंटर डाढ़ और बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें : सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट