ETV Bharat / state

गग्गल पुलिस थाने में निकले 16 किंग कोबरा, थाने में मची अफरा-तफरी

गग्गल पुलिस थाना में करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद सपेरे ने 16 किंग कोबरा प्रजाति के सांपों को पकड़ा. सभी सांपों की लंबाई एक से डेढ़ फीट तक थी. एक साथ इतने अधिक किंग कोबरा मिलने से पुलिस कर्मी दहशत में हैं. हालांकि, इनके पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है.

cobra in Gaggal Police Station
गग्गल पुलिस थाने में किंग कोबरा
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 1:29 PM IST

धर्मशाला: गग्गल पुलिस थाना में गुरुवार शाम के समय एकएक कर सांप के 16 बच्चों को सपेरे ने पकड़ा. ये सभी बच्चे कोबरा प्रजाति के थे. सांपों के निकलते ही थाने में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी सांपों को सपेरे ने कई घंटों की मेहनत के बाद पिटारे में बंद किया.

जानकारी के अनुसार बुधवार रात थाने में एक जहरीला सांप निकला था. उस सांप को सपेरे ने रात को ही पकड़ लिया. थाने में तैनात स्टाफ को वीरवार सुबह फिर वहां सांप होने का अंदेशा हुआ. इसके बादद थाना प्रभारी मेहरदीन ने गग्गल में रह रहे एक सपेरे को सूचित किया. इसके बाद सपेरा अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा. सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों ने थाने का कोना-कोना छान मारा. पूरी फाइलों, अलमारियों को पलट खंगाला गया. करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद थाने से 16 सांप पकड़े गए. सभी सांपों की लंबाई एक से डेढ़ फीट तक थी.

वीडियो

एक साथ इतने अधिक किंग कोबरा मिलने से पुलिस कर्मी दहशत में हैं. हालांकि, इनके पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि थाने में कहीं कोबरा सांपों ने अंडे दे दिए थे, जिनसे बच्चे निकल आए थे. थाना प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि मेहनत कर इन सांपों को पकड़ने वाले सपेरों को वह पुलिस अधीक्षक से सम्मानित करवाएंगे.

बता दें कि किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप है. इसके बच्चे भी जन्म से जहरीले होते हैं. इनके काटने से भी इन्सान की मौत इलाज ना मिलने पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बीच रास्ते में खड़ी होकर दहाड़ रही है शेरनी, ज्वालामुखी का बताकर धड़ल्ले से शेयर हो रहा वीडियो

धर्मशाला: गग्गल पुलिस थाना में गुरुवार शाम के समय एकएक कर सांप के 16 बच्चों को सपेरे ने पकड़ा. ये सभी बच्चे कोबरा प्रजाति के थे. सांपों के निकलते ही थाने में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी सांपों को सपेरे ने कई घंटों की मेहनत के बाद पिटारे में बंद किया.

जानकारी के अनुसार बुधवार रात थाने में एक जहरीला सांप निकला था. उस सांप को सपेरे ने रात को ही पकड़ लिया. थाने में तैनात स्टाफ को वीरवार सुबह फिर वहां सांप होने का अंदेशा हुआ. इसके बादद थाना प्रभारी मेहरदीन ने गग्गल में रह रहे एक सपेरे को सूचित किया. इसके बाद सपेरा अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा. सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों ने थाने का कोना-कोना छान मारा. पूरी फाइलों, अलमारियों को पलट खंगाला गया. करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद थाने से 16 सांप पकड़े गए. सभी सांपों की लंबाई एक से डेढ़ फीट तक थी.

वीडियो

एक साथ इतने अधिक किंग कोबरा मिलने से पुलिस कर्मी दहशत में हैं. हालांकि, इनके पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि थाने में कहीं कोबरा सांपों ने अंडे दे दिए थे, जिनसे बच्चे निकल आए थे. थाना प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि मेहनत कर इन सांपों को पकड़ने वाले सपेरों को वह पुलिस अधीक्षक से सम्मानित करवाएंगे.

बता दें कि किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप है. इसके बच्चे भी जन्म से जहरीले होते हैं. इनके काटने से भी इन्सान की मौत इलाज ना मिलने पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बीच रास्ते में खड़ी होकर दहाड़ रही है शेरनी, ज्वालामुखी का बताकर धड़ल्ले से शेयर हो रहा वीडियो

Last Updated : Aug 14, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.