ETV Bharat / state

कोरोना को मात देने वाले भाई-बहन के घर पहुंचे डीसी,एसपी व सीएमओ, दोंनों ने अधिकारियों का किया धन्यवाद - कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट

कांगड़ा के झीरबल्ला क्षेत्र के भाई-बहन कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद सकुशल अपने परिवार में वापस लौट आए हैं. इस दौरान डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति, पुलिस अधिक्षक विमुक्त रंजन और सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने कोरोना से ठीक होकर घर लौटे भाई-बहन को उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी. डीसी ने कहा कि कोरोना कोई सामाजिक बुराई नहीं है और कोरोना रोगियों व उनके परिवारों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए.

battle with Corona.
कोरोना वायरस को मात देने वाले भाई बहन से मिलते डीसी कांगड़ा, पुलिस अधिक्षक और सीएमओ कांगड़ा.
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:48 AM IST

कांगड़ा: कांगड़ा जिला में झीरबल्ला क्षेत्र के भाई-बहन कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौट आए है. मंगलवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन और सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी. भाई-बहन ने डीसी व एसपी को उनके घर आने और हाल पूछने के लिए धन्यवाद कहा. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि यह बहुत खुशी का समय है कि झीरबल्ला के दोनों भाई-बहन ठीक होने के बाद सकुशल अपने परिवार में लौट आए हैं.

battle with Corona.
ठीक होकर लौटे भाई बहन से बात करते हुए डीसी कांगड़ा.

डीसी ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी स्तर पर सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए और इस बारे में लोगों का जागरूक होना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना कोई सामाजिक बुराई नहीं है और कोरोना रोगियों व उनके परिवारों के प्रति किसी तरह के भेदभाव का दृष्टिकोण समाज में नहीं पनपना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन को दी जानी चाहिए,जिससे समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि झीरबल्ला के भाई-बहन की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को बैजनाथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था. आइसोलेशन में रहने के बाद युवक व युवती की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आई. मंगलवार को दोनों एंबुलेंस के माध्यम से अपने घर पहुंचे और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

कांगड़ा: कांगड़ा जिला में झीरबल्ला क्षेत्र के भाई-बहन कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौट आए है. मंगलवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन और सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी. भाई-बहन ने डीसी व एसपी को उनके घर आने और हाल पूछने के लिए धन्यवाद कहा. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि यह बहुत खुशी का समय है कि झीरबल्ला के दोनों भाई-बहन ठीक होने के बाद सकुशल अपने परिवार में लौट आए हैं.

battle with Corona.
ठीक होकर लौटे भाई बहन से बात करते हुए डीसी कांगड़ा.

डीसी ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी स्तर पर सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए और इस बारे में लोगों का जागरूक होना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना कोई सामाजिक बुराई नहीं है और कोरोना रोगियों व उनके परिवारों के प्रति किसी तरह के भेदभाव का दृष्टिकोण समाज में नहीं पनपना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन को दी जानी चाहिए,जिससे समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि झीरबल्ला के भाई-बहन की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को बैजनाथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था. आइसोलेशन में रहने के बाद युवक व युवती की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आई. मंगलवार को दोनों एंबुलेंस के माध्यम से अपने घर पहुंचे और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.