ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र में चढ़ा करीब 38 लाख चढ़ावा, विदेशी मुद्रा समेत सोना-चांदी मां के चरणों में अर्पित - jawalmukhi

ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र संपन्न हो चुके हैं. इस बार लाखों श्रद्धालु पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने ज्वालामुखी पहुंचे.

jawalmukhi
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:35 PM IST

ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र संपन्न हो चुके हैं. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये.

मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व सह अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि श्रावण नवरात्रों में 37,83,091 की राशि भक्तों ने दरबार में अर्पित की. इसी के साथ 4 ग्राम 200 मिली ग्राम सोना और 1 किलो 533 ग्राम चांदी भी भक्तों ने मां ज्वाला को चढ़ाया गया है. इसके साथ ही भक्तों ने विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 300 पौंड, सिंगापुर के 2 डॉलर, कुवैत के 1 दीनार, 1 यूएसए डॉलर, यूएई के 100 दिरहम, 120 यूरो और 60 कैनेडियन डॉलर भी चढ़ाए गए.

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली. बता दें कि बाहर से आये हुये 100 पुलिस जवानों ने शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. श्रावण नवरात्र के दौरान मंदिर के अंदर प्रवेश होने के लिये श्रद्धालुओं की मेटल डिटेक्टर से रूटीन जांच की गई. साथ ही मंदिर के अंदर नारियल और ढोल नगाड़ों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहा.

बता दें कि गत वर्ष 2018 के श्रावण अष्टमी नवरात्रों में 37,52,244 रुपये भक्तों ने चढ़ाए थे. इसके साथ 21 ग्राम सोना और 957 ग्राम चांदी भी श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था.

विदेशी मुद्रा समेत सोना-चांदी मां के चरणों में अर्पित
डीएसपी तिलकराज और एसडीएम अंकुश शर्मा के निर्देशानुसार हर व्यवस्था चाक चौबंद रही. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रकने के लिए जिन टेम्पो और ट्रकों में लदकर यात्री आते रहे, इन पर कुछ हद तक चालान काटकर लगाम लगाई गई.

मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी मधुसूदन शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौरभ, शशि चौधरी, देशराज भारती, जे पी दत्ता, कृष्ण स्वरूप आदि ने बताया कि नवरात्रों में सभी भक्तों ने मां ज्वाला के शांतिपूर्ण और लाइन में लगकर दर्शन किये. और सभी ने मंदिर प्रशाशन का व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया। आने वाले नवरात्रो में भी न्यास व पुजारी बर्ग अपना सहयोग देता रहेगा.

ये भी पढ़ें: पेपरलैस होगी जनगणना 2021, हिमाचल में इन तीन जगहों में होगा ट्रायल

ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र संपन्न हो चुके हैं. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये.

मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व सह अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि श्रावण नवरात्रों में 37,83,091 की राशि भक्तों ने दरबार में अर्पित की. इसी के साथ 4 ग्राम 200 मिली ग्राम सोना और 1 किलो 533 ग्राम चांदी भी भक्तों ने मां ज्वाला को चढ़ाया गया है. इसके साथ ही भक्तों ने विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 300 पौंड, सिंगापुर के 2 डॉलर, कुवैत के 1 दीनार, 1 यूएसए डॉलर, यूएई के 100 दिरहम, 120 यूरो और 60 कैनेडियन डॉलर भी चढ़ाए गए.

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली. बता दें कि बाहर से आये हुये 100 पुलिस जवानों ने शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. श्रावण नवरात्र के दौरान मंदिर के अंदर प्रवेश होने के लिये श्रद्धालुओं की मेटल डिटेक्टर से रूटीन जांच की गई. साथ ही मंदिर के अंदर नारियल और ढोल नगाड़ों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहा.

बता दें कि गत वर्ष 2018 के श्रावण अष्टमी नवरात्रों में 37,52,244 रुपये भक्तों ने चढ़ाए थे. इसके साथ 21 ग्राम सोना और 957 ग्राम चांदी भी श्रद्धालुओं ने अर्पित किया था.

विदेशी मुद्रा समेत सोना-चांदी मां के चरणों में अर्पित
डीएसपी तिलकराज और एसडीएम अंकुश शर्मा के निर्देशानुसार हर व्यवस्था चाक चौबंद रही. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रकने के लिए जिन टेम्पो और ट्रकों में लदकर यात्री आते रहे, इन पर कुछ हद तक चालान काटकर लगाम लगाई गई.

मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी मधुसूदन शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौरभ, शशि चौधरी, देशराज भारती, जे पी दत्ता, कृष्ण स्वरूप आदि ने बताया कि नवरात्रों में सभी भक्तों ने मां ज्वाला के शांतिपूर्ण और लाइन में लगकर दर्शन किये. और सभी ने मंदिर प्रशाशन का व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया। आने वाले नवरात्रो में भी न्यास व पुजारी बर्ग अपना सहयोग देता रहेगा.

ये भी पढ़ें: पेपरलैस होगी जनगणना 2021, हिमाचल में इन तीन जगहों में होगा ट्रायल

Intro:नवरात्र सम्पन्न, 10 दिनों में चढ़ा 37 लाख का चढ़ावा
01 किलो चांदी व विदेशी मुद्रा से भरा खजाना
मन्दिर न्यास ने किया श्रद्धालुओं के साथ सहयोग
Body:

नितेश कुमार
ज्वालामुखी(कांगड़ा)
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्रे शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये, जिसमे लाखो श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली। बाहर से आये हुये 100 पुलिस जवानों ने शहर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला, मंदिर के अंदर प्रवेश होने के लिये श्रद्धालुओं की मेटल डिटेक्टर से रूटीन जांच की गई। मन्दिर के अंदर नारियल और ढोल नगाड़ों पर भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहा। बाहरी श्रद्धालुओं के लिये मन्दिर में लंगर व्यवस्था भी पूर्णतया सुचारू रही। डी एस पी तिलकराज व एस डी एम अंकुश शर्मा के निर्देशानुसार हर व्यबस्था चाक चौबंद रही। ट्रैफिक व्यबस्था भी बरहाल बेहतर रही, पर यात्री टेम्पो और ट्रकों में लदकर आते रहे जिन पर कुछ हद तक चालान काटकर लगाम लगाई गई।
मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व सह अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि नवरात्र पूर्णतया सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुए। श्रावण नवरात्रो में 37,83,091 की राशि भक्तो द्वारा दरवार में अर्पित की गई, इसी के साथ 04 ग्राम 200 मिली ग्राम सोना और 1 किलो 533 ग्राम चांदी भी भक्तो द्वारा माँ ज्वाला को 10 दिनों में अर्पित की गई।
इसके साथ ही भक्तो ने विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 300 पौंड, सिंगापुर के 2 डॉलर, कुवैत के 1 दीनार भी अर्पित किए।
पिछले बर्ष श्रावण अष्टमी नवरात्रों के मुकाबले इस बार चढ़ावे में कोई खास बढ़त दर्ज नही की गई।
गत बर्ष 2018 श्रावण अष्टमी नवरात्रों में 37,52,244 रुपये भक्तो द्वारा चढ़ाए गए।इसके साथ 21 ग्राम सोना व 957 ग्राम चांदी भी श्रद्धालुओ द्वारा अर्पित की गई।
विदेशी मुद्रा में 1 यू एस ऐ डॉलर, 100 दिराम यू ए ई, 120 यूरो व 60 कैनेडियन डॉलर भी चढ़ाए गए।
बर्ष 2017 में श्रद्धालुओ द्वारा 36,35,929 रुपये चढ़ावा चढ़ाया गया था
और बर्ष 2016 में 36,73,574 रुपये श्रद्धालुओ द्वारा चढ़ाए गए।
मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी मधुसूदन शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौरभ, शशि चौधरी, देशराज भारती, जे पी दत्ता, कृष्ण स्वरूप आदि ने बताया कि नवरात्रो में सभी भक्तो ने मां ज्वाला के शान्तिपूर्ण ओर पंक्तियों में दर्शन किये, और सभी ने मंदिर प्रशाशन का व्यबस्था बनाये रखने में सहयोग किया। आने वाले नवरात्रो में भी न्यास व पुजारी बर्ग अपना सहयोग देता रहेगा।Conclusion:बाइट
एस डी एम ज्वालाजी अंकुश शर्मा।
उन्होंने पूरी लिस्ट न होने के चलते मन्दिर में सप्तमी तक कितनी राशि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई उसकी जानकारी etv को दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.