धर्मशाला: लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. वहीं, जिला कांगड़ा के बाजरों में कारोबार पर पड़े प्रभावों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने धर्मशाला के कोतवाली बाजार में दुकानदारों से बातचीत कर लॉकडाउन और कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान की जानकारी ली.
धर्मशाला के दुकानदारों का कहना है कि बाजरों में लोग कम आ रहे हैं. इसकी एक वजह यह है कि लोकल ट्रासपोर्ट को भी बंद किया गया है. जिस वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं और उन्हें परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानदारों ने कहा कि जो ग्राहक आते हैं वो अपने जरूरत और खाने-पीने के सामना ही की खरीददारी करते हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि लोग कोरोना की वजह से डरे भी हुए हैं. जिस वजह से भी दुकानों में लोग कम आ रहे हैं.
धर्मशाला के दुकानदारों का कहना है कि जिला कांगड़ा में छूट के दौरान दिया गए समय में भी थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए. अगर बात की जाए तो सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक के समय में लोग दुकानों का रुख नहीं कर पाते. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खुलने के बाद ही अधिकतर ग्राहक बाजारों में आएंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने किया मनाली में चेरी व स्ट्रॉबेरी का रंग फीका, लॉकडाउन से मुश्किल में बागवान