ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट के बाद भी धर्मशाला में बाजार सूने, दुकानों में छाया सन्नाटा - कोरोना वायरस

कर्फ्यू और लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी धर्मशाला के बाजारों में लोगों की कम ही भीड़ देखने को मिल रही है. दुकानदारों का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खुलने के बाद ही अधिकतर ग्राहक बाजारों में आएंगे.

Shops in Dharamshala getting affected by lockdown
लॉकडाउन में छूट के बाद भी धर्मशाला में बाजार सूने
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:28 PM IST

धर्मशाला: लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. वहीं, जिला कांगड़ा के बाजरों में कारोबार पर पड़े प्रभावों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने धर्मशाला के कोतवाली बाजार में दुकानदारों से बातचीत कर लॉकडाउन और कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान की जानकारी ली.

धर्मशाला के दुकानदारों का कहना है कि बाजरों में लोग कम आ रहे हैं. इसकी एक वजह यह है कि लोकल ट्रासपोर्ट को भी बंद किया गया है. जिस वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं और उन्हें परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

दुकानदारों ने कहा कि जो ग्राहक आते हैं वो अपने जरूरत और खाने-पीने के सामना ही की खरीददारी करते हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि लोग कोरोना की वजह से डरे भी हुए हैं. जिस वजह से भी दुकानों में लोग कम आ रहे हैं.

धर्मशाला के दुकानदारों का कहना है कि जिला कांगड़ा में छूट के दौरान दिया गए समय में भी थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए. अगर बात की जाए तो सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक के समय में लोग दुकानों का रुख नहीं कर पाते. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खुलने के बाद ही अधिकतर ग्राहक बाजारों में आएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने किया मनाली में चेरी व स्ट्रॉबेरी का रंग फीका, लॉकडाउन से मुश्किल में बागवान

धर्मशाला: लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. वहीं, जिला कांगड़ा के बाजरों में कारोबार पर पड़े प्रभावों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने धर्मशाला के कोतवाली बाजार में दुकानदारों से बातचीत कर लॉकडाउन और कोरोना वायरस से हो रहे नुकसान की जानकारी ली.

धर्मशाला के दुकानदारों का कहना है कि बाजरों में लोग कम आ रहे हैं. इसकी एक वजह यह है कि लोकल ट्रासपोर्ट को भी बंद किया गया है. जिस वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं और उन्हें परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

दुकानदारों ने कहा कि जो ग्राहक आते हैं वो अपने जरूरत और खाने-पीने के सामना ही की खरीददारी करते हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि लोग कोरोना की वजह से डरे भी हुए हैं. जिस वजह से भी दुकानों में लोग कम आ रहे हैं.

धर्मशाला के दुकानदारों का कहना है कि जिला कांगड़ा में छूट के दौरान दिया गए समय में भी थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए. अगर बात की जाए तो सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक के समय में लोग दुकानों का रुख नहीं कर पाते. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खुलने के बाद ही अधिकतर ग्राहक बाजारों में आएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने किया मनाली में चेरी व स्ट्रॉबेरी का रंग फीका, लॉकडाउन से मुश्किल में बागवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.