पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जयराम सराकर के दो साल पूरा होने पर हो रहे जश्न में शामिल नहीं होंगे. इन दिनों वो परिवार के साथ दक्षिण भारत में भ्रमण कर रहे हैं.
शांता कुमार ने प्रदेश की भाजपा सरकार को दो वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा इन दो वर्षों में जयराम सरकार ने हिमाचल को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त करने का एक सफल और सराहनीय प्रयास किया है, जिसके लिए इन्वेस्टर्स मीट धर्मशाला का आयोजन किया गया.
उद्योग और पर्यटन की सफल नीति से निवेशक आकर्षित हुए हैं. शांता कुमार ने कहा हिमाचल प्रदेश आने वाले तीन वर्षों में देश का एक खुशहाल राज्य बनकर उभरेगा. उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इस मौके पर शिमला में पधारने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अग्रिम स्वागत किया है.