धर्मशाला: प्रदेश में 7 और 8 नवंबर को इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन धर्मशाला में होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए कांग्रेस से विरोध के बजाय सहयोग करने का आग्रह किया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस इन्वेस्टर्स मीट में अपना सहयोग करें. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को प्रदेश का एक अनुभवी नेता बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वह इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दें.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इन्वेस्टर्स मीट को लेकर नजरिया सन्तोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा प्रयास पहली बार जयराम सरकार कर रही है. इस छोटे से प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत आठ केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं.
शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी उद्योग और पर्यटन नीति बदलकर उसे पूरी तरह निवेशक अनुकूल बनाया है, जिसे देख विश्व भर के निवेशक हिमाचल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बेरोजगारी बड़ी समस्या है. यह निवेशक सम्मेलन रोजगार की दृष्टि से मील पत्थर साबित होगा.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सिरमौर च बीच सड़का पर कारा जो लगी आग