ETV Bharat / state

विंग कमांडर अभिनंदन के भारत वापसी पर ये बोले सांसद शांता, इनको दिया सफलता का श्रेय - धर्मशाला

सांसद ने पाकिस्तान को अमन दिशा में काम करने की नसीहत दी है. बता दें कि ये बात सांसद ने पालमपुर कृषि विशवविद्यालय में आयोजित किसान मेले में कहीं

शांता कुमार
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:46 PM IST

धर्मशाला: विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी को सांसद शांता कुमार ने भारत और इंसानियत की बड़ी जीत बताया है. उन्होंने पूरी दुनिया को इसकी बधाई देते हुए कहा कि सभी देशों ने अपने स्वार्थ को न देखते हुए अभिनंदन की घर वापसी के लिए प्रयास किया.

जानकारी देते सांसद शांता कुमार

साथ ही सांसद ने पाकिस्तान को अमन दिशा में काम करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि शांति बहाली के लिए पाकिस्तान को आगे आना चाहिए ताकि बिना वजह से किसी भी घर में मातम का माहौल पैदा न हो. अभिनंदन की घर वापसी का श्रेय सांसद ने पूरे विश्व को दिया है.

शांता कुमार ने कहा की विंग कमांडर अभिनन्दन को वापस लाने में पूरा देश और विश्व भारत के साथ खड़ा रहा और जिसकी बदौलत भारत का बेटा घर वापस आ गया है. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर से बने दबाव के कारण पाकिस्तान विवश हो गया था.

शांता कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा शांति का हाथ बढ़ाया था. इससे पहले अटल बिहारी ने भी बस में सफर कर के पाकिस्तान से शांति की अपील की थी, लेकिन पाकिस्तान हमेशा ही दोहरी चाल चलता आया है और अब अगर फिर भी पाकिस्तान नहीं मानता तो भारत पूरी तरह से तैयार है.

undefined
bjp mp
सांसद शांता कुमार

बता दें कि ये बात सांसद ने पालमपुर कृषि विशवविद्यालय में आयोजित किसान मेले में कहीं. इस किसान मेले में जिला भर से किसानों ने भाग लिया और अपनी जमीन पर उगाये गए फल और सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई. ये सभी खेती जीरो लागत खेती के तहत की गई है.

कृषि विभाग के जिला कांगड़ा प्रदेश कृषि विवि के कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विवि पालमपुर में जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. सांसद शांता कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मेले का उद्घाटन किया. मेले में कृषि विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल भी मौजूद रहे.

मेले में जिला भर से करीब 500 किसानों ने भाग लिया. इस किसान मेले में खासतौर पर जीरो बजट प्राकृतिक खेती उत्पादों को प्रदर्शित किए गए. साथ ही उनके लिए मार्किट की संभावनाएं भी तलाशी गई. मेले में जीरो बजट प्राकृतिक खेती उत्पादों में रूचि रखने वाले व्यवसायियों के साथ एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था जो ऑनलाइन भी इन उत्पादों को बाजार में उतारने को प्रयासरत हैं.

undefined

धर्मशाला: विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी को सांसद शांता कुमार ने भारत और इंसानियत की बड़ी जीत बताया है. उन्होंने पूरी दुनिया को इसकी बधाई देते हुए कहा कि सभी देशों ने अपने स्वार्थ को न देखते हुए अभिनंदन की घर वापसी के लिए प्रयास किया.

जानकारी देते सांसद शांता कुमार

साथ ही सांसद ने पाकिस्तान को अमन दिशा में काम करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि शांति बहाली के लिए पाकिस्तान को आगे आना चाहिए ताकि बिना वजह से किसी भी घर में मातम का माहौल पैदा न हो. अभिनंदन की घर वापसी का श्रेय सांसद ने पूरे विश्व को दिया है.

शांता कुमार ने कहा की विंग कमांडर अभिनन्दन को वापस लाने में पूरा देश और विश्व भारत के साथ खड़ा रहा और जिसकी बदौलत भारत का बेटा घर वापस आ गया है. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर से बने दबाव के कारण पाकिस्तान विवश हो गया था.

शांता कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा शांति का हाथ बढ़ाया था. इससे पहले अटल बिहारी ने भी बस में सफर कर के पाकिस्तान से शांति की अपील की थी, लेकिन पाकिस्तान हमेशा ही दोहरी चाल चलता आया है और अब अगर फिर भी पाकिस्तान नहीं मानता तो भारत पूरी तरह से तैयार है.

undefined
bjp mp
सांसद शांता कुमार

बता दें कि ये बात सांसद ने पालमपुर कृषि विशवविद्यालय में आयोजित किसान मेले में कहीं. इस किसान मेले में जिला भर से किसानों ने भाग लिया और अपनी जमीन पर उगाये गए फल और सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई. ये सभी खेती जीरो लागत खेती के तहत की गई है.

कृषि विभाग के जिला कांगड़ा प्रदेश कृषि विवि के कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विवि पालमपुर में जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. सांसद शांता कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मेले का उद्घाटन किया. मेले में कृषि विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल भी मौजूद रहे.

मेले में जिला भर से करीब 500 किसानों ने भाग लिया. इस किसान मेले में खासतौर पर जीरो बजट प्राकृतिक खेती उत्पादों को प्रदर्शित किए गए. साथ ही उनके लिए मार्किट की संभावनाएं भी तलाशी गई. मेले में जीरो बजट प्राकृतिक खेती उत्पादों में रूचि रखने वाले व्यवसायियों के साथ एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था जो ऑनलाइन भी इन उत्पादों को बाजार में उतारने को प्रयासरत हैं.

undefined
पालमपुर में आयोजित कृषि मेले में बोले शांता पाकिस्तान चलता है हमेशा दोहरी चाल ! 

धर्मशाला - पालमपुर कृषि विशवविद्यालय में  किसान मेले का आयोजन किया गया इस किसान मेले में जिला भर से किसानो ने  भाग लिया और अपनी जमीन पर उगाये गए फल और सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाईं गई जिसमे तरह तरह के फल फूल और सब्जिया दिखाई  गई है और यह सभी खेती जीरो लागत खेती के तहत की गई है !  कृषि विभाग के जिला कांगड़ा  प्रदेश कृषि विवि के कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विवि पालमपुर में जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। सांसद शांता कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मेले का उद्घाटन किया। मेले में कृषि विवि के कुलपति प्रो अशोक  कुमार सरयाल भी मौजूद रहे। मेले में जिला भर से करीब 500 किसानों ने भाग लिया। इस किसान मेले में खासतौर पर जीरो बजट प्राकृतिक खेती उत्पादों को प्रदर्षित किया गया साथ ही उनके लिए मार्किट की संभावनाएं भी तलाषी गई। मेले भी जीरेा बजट प्राकृतिक खेती उत्पादों में रुचि रखने वाले व्यवसायियों के साथ एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था जोकि आनलाइन भी इन उत्पादों को बाजार में उतारने को प्रयासरत हैं। 

व्ही शांता कुमार ने कहा है की  पहले जो बाते  पढ़ने को मिलती थी  खेत तक पहुँच रही है यह किसानो के लिए अच्छी बात है  आज किसान उत्पादन कर रहा है और इन किसानो के उत्पादों की मार्केटिंग की भी जरुरत है और आज तो उत्पाद यहाँ प्रदर्शनी में देखने को मिले हैं  वो सराहनीय हैं  उन्होंने कहा की यह यही  नहीं न रह जाएँ बल्कि आगे ले कर जाएँ  और अपनी जमीन का अधिक से अधिक उपयोग करे और लोगों की आय भी बढे ! 

पूरा हिन्दुस्तान कर  रहा है अभिनंदन की तारीफ़ 

शांता कुमार ने कहा की भारत की बहुत बड़ी सफलता है की पायलट अभिनन्दन को वापिस लाने में पूरा देश और विश्व खडा रहा और आज पायलट अभिनन्दन भारत वापिस आ  गए  है और पाकिस्तान हमारे सामने विवश हो गया था  और यह परिस्थितियां बहुत खतरनाक  बन गई थी और आज जो कदम भारत ने उठाया है शायद इससे पाकिस्तान अब सीख लेगा शांता कुमार ने कहा की कोई   विधवा न हो और किसी का बेटा शहीद न हो इस तरह के हल  बनाने होंगे  

शांता कुमार ने   मोदी के पायलट प्रोजेकट पर शांता कुमार ने कहा की  प्रधान मंत्री ने हमेशा शान्ति का हाथ बढ़ाया था इससे पहले अटल बिहारी  ने भी बस में सफर कर के पाकिस्तान से  शान्ति की अपील की थी लेकिन पाकिस्तान हमेशा ही दोहरी चाल चलता आया है और अब अगर फिर भी पाकिस्तान नहीं मानता तो भारत पूरी तरह से तैयार है ! 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.