पालमपुर: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने खिलाड़ियों की नीलामी और खरीदी शब्द पर आपत्ति जताकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस संबध में बातचीत की है.उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बारे में मंथन किया जाएगा. शांता कुमार ने कहा खिलाड़ियों को कोई नहीं खरीद सकता और न बेच सकता है. उन्हें सम्मानित किया जाता और सम्मान राशि दी जाती है. उन्होंने देश के बड़े खिलाड़ियों से इस बात को उचित प्लेटफार्म पर उठाने की मांग की.
भाजपा हिमाचल में अपनी गलतियों से हारी: वहीं, शांता कुमार ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 हारने को लेकर कहा कि हम अपनी गलतियों से चुनाव हार गए. इस पर पार्टी को चिंतन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जगह-जगह टुकड़ों में बटी हुई थी, लेकिन हमारी पार्टी से गलतियां होती गई और चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गया. शांता कुमार ने पीएम मोदी और जयराम ठाकुर के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा जयराम सरकार के समय बहुत विकास हुआ,उतना हिमाचल में कभी नहीं हुआ था.अगर गलतियां नहीं होती तो यह चुनाव हम गुजरात की तरह जीतते.
सुखविंदर सिंह की तारीफ: शांता कुमार ने सीएम सुखविंदर सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो गरीबों को लेकर काम की दिशा को आगे बढ़ा रहे,उससे लगता है कि वो अच्छा काम करेंगे. हमारी पार्टी के नेताओं को भी उनपर कोई आरोप लगाने से पहले थोड़ा समय देना चाहिए,क्योंकि सीएम बने हुए सुखविंदर सिंह को काफी कम समय हुआ है.
ओपीएस कर देगा कंगाल: शांता कुमार ने कहा कि देश के बडे़ अर्थशास्त्री कहने लगे हैं कि अगर देश के राज्यों ने अपने खर्चों में कटौती नहीं की तो ओपीएस उस राज्य को कंगाल कर देगा. शांता कुमार ने कहा कि मैं दो बार मुख्यमंत्री रहा ,लेकिन कभी हेलीकॉप्टर नहीं रखा. हमेशा कार में चला और मेरे साथ गाड़ियों का काफीला नहीं होता था. पैसा जो बचाया गया उसे हिमाचल के विकास में लगाया गया.