पालमपुरः नागरिकता संशोधन कानून 2019 के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के लिए सुलह विधानसभा के अरला में शुक्रवार को भाजपा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के संगठानात्मक जिला पालमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.
सीएए पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पहले ठाकुरद्वारा से अरला तक विशाल रैली भी निकाली गई. इसके बाद पूर्व सीएम शांता कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष बहुत सी पर्टियां वोट बैंक और सत्ता के लिए देश में आग लगा रही हैं. जिसके चलते सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है. केंद्र सरकार ने मुस्लिम देशों में सताए गए लोगों को नागरिकता प्रदान करने के उद्देशय से सीएए को लाया है.
शांता कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में 2 करोड़ घुसपैठिए देश में हैं और विपक्ष ने इन्हें वोट बैंक के लिए संरक्षण देने का कार्य किया है. पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों की जनसंख्या 34 प्रतिशत थी जो अब लगभग 3 प्रतिशत रह गई है.
वहीं, स्वास्थ्य एवं पवरिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम केंद्र सरकार का देश हित में लिया गया महत्वपूर्ण कदम है. जिससे लोगों की नागरिकता को सुनिश्चित किया जाएगा. कांग्रेस के नेता एक समुदाय के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सीएए का विरोध कर रहे इन नेताओं को इस अधिनियम की जरा भी जानकारी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार का यह साहासिक कदम है, जिससे देश में किसी की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोग जल्द बेनकाब होंगे. इसके लिए देश में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.