धर्मशाला: शान फुलझेले ने हिमाचल प्रदेश के सार्वजनिक पुनर्वास केंद्रों की सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. शान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धर्मशाला में मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1.71 लाख रुपये का चेक सौंपा.
सीएम जयराम ने की शान की सराहना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शान फुलझेले की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कदम जरुरतमंदों की मदद करने के लिए दूसरों को प्रेरित करने वाला है. मुख्यमंत्री को सौंपी गई राशि शान फुलझेले ने फंड किटो प्लेटफार्म और 2020 की गर्मियों के दौरान एलइएपीपी कार्यक्रम की अगुवाई कर 7-8 देशों के दानकर्ताओं से अंशदान के रूप में प्राप्त की है.
‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कल्चर’ को बढ़ाने की संकल्पना
शान एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, उन्हें 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है और वह स्टेट लेवल वॉल क्लाइंबर हैं. उन्होंने ‘ड्रग कल्चर’ को समाप्त कर ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कल्चर’ को बढ़ाने की संकल्पना की है. मुख्यमंत्री को चेक सौंपने के वक्त शान फुलझेले के पिता एवं पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह के प्रधानाचार्य अतुल फुलझेले भी उनके साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी