कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में रविवार को एसडीपीओ ज्वाली ओंकार ठाकुर ने ज्वालामुखी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीपीओ ने थाने का रखरखाव देखने के बाद टैक्सी चालकों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में टैक्सी यूनियन ज्वालाजी के प्रधान मुंशी सहित अन्य यूनियन के सदस्य व टैक्सी के चालक शामिल रहे.
बता दें कि इस बैठक के दौरान ओंकार ठाकुर ने टैक्सी चालकों को रोड सेफ्टी के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की. उन्होंने बताया कि टैक्सी चालकों को रोड सेफ्टी का पूरा ज्ञान होना चाहिए, इसके साथ ही जब किसी व्यक्ति द्वारा टैक्सियों की बुकिंग की जाती है तो उस समय उनसे कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज चेक करने चाहिए इस बारे भी एसडीपीओ ज्वाली ने टैक्सी चालकों को जानकारी दी.
एसडीपीओ ज्वाली ओंकार ठाकुर ने बीते दिनों जिला कांगड़ा के एक एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या का हवाला देते हुए टैक्सी चालकों को बताया कि कोई भी अनजान व्यक्ति जब आपकी टैक्सी बुक करता है, तो इस दौरान उसकी पूरी पहचान करनी चाहिए. उक्त टैक्सी चालक को व्यक्ति की एक फोटो अपने खास दोस्त को भेजनी चाहिए, ताकि जब कोई अप्रिय घटना हो तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके.