धर्मशाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के बागी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कांगड़ा जिला का विकास पूर्व सीएम शांता कुमार की वजह से हुआ है और कांग्रेसी नेता जिलाभर में क्षेत्रवाद फैलाकर नारे लगाते हुए शिमला पहुंचते हैं.
सत्ती ने कहा कहा कि इसका जवाब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम से लेकर अन्य शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण भाजपा ने करवाया है. ऐसे में जब भी धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होता है तो कांग्रेसी पहले विरोध करते हैं और बाद में मैच के लिए पास भी मांगते हैं.
धर्मशाला स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों में देरी को लेकर सत्ती ने बयान दिया कि शहर में कांग्रेस समर्थित नगर निगम है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में अगर बीजेपी होती तो ये विकास कार्य के काम अधर में नहीं लटकते.
सत्ती ने इस दौरान कहा कि धर्मशाला से आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी का प्रचार किया जा रहा है कि वो भाजपा का बागी नेता है, लेकिन अभी डेढ़ माह पहले ही उन्हें भाजपा की मेंबरशिप मिली थी. टीकट न मिलने पर वे आजाद प्रत्याशी के तौर पर धर्मशाला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पच्छाद से आजाद चुनाव लड़ रही दयाल प्यारी के बारे में सत्ती ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता इस गलतफहमी में न रहे कि मुझे टिकट मिला तो भाजपा के साथ हूं और नहीं मिला तो वो पार्टी के छोड़ देंगे. ये धंधा भाजपा में नहीं चलेगा.