धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पच्छाद और धर्मशाला में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पार्टी की रणनीति को लेकर अपने विचार साझा किए.
सत्ती ने कहा कि दोनों विधनासभा सीटों में केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा. उन्होंने साफ किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा. भाजपा युवा कार्यकर्ताओं को भी मौका दे सकती है.
भाजपा दोनों विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए 'इस बार 20 हजार के पार' का नारा लेकर चली है. सत्ती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य नेता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
बता दें कि धर्मशाला विधानसभा सीट से किशन कपूर साल 1985 से अब तक लगातार भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं. किशन कपूर के सांसद बनने के बाद अब 34 साल बाद विधानसभा सीट बीजेपी से नया चेहरा सामने आएगा. वहीं, पच्छाद विधानसभा सीट से सुरेश कश्यप लगातार दो बार विधायक का चुनाव जीते हैं. किशन कपूर के भी सांसद बनने के बाद सीट से भाजपा किसी युवा कार्यकर्ता को मौका दे सकती है.
सत्ती ने दावा किया कि दोनों विधानसभा सीटों से बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज कर विकास की गति को बढ़ाएगी. उन्होंने दोनों विस क्षेत्रों की जनता से उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की अपील की.