ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से सतपाल सत्ती की खास बातचीत, उपचुनाव में नए चेहरों पर दांव खेलेगी भाजपा - इस बार 20 हजार के पार

प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी इस बार युवा चेहरों पर दांव खेल सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने साफ किया कि पार्टी कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट देगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:58 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पच्छाद और धर्मशाला में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पार्टी की रणनीति को लेकर अपने विचार साझा किए.

सत्ती ने कहा कि दोनों विधनासभा सीटों में केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा. उन्होंने साफ किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा. भाजपा युवा कार्यकर्ताओं को भी मौका दे सकती है.

ईटीवी भारत की सतपाल सत्ती से खास बातचीत

भाजपा दोनों विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए 'इस बार 20 हजार के पार' का नारा लेकर चली है. सत्ती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य नेता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

बता दें कि धर्मशाला विधानसभा सीट से किशन कपूर साल 1985 से अब तक लगातार भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं. किशन कपूर के सांसद बनने के बाद अब 34 साल बाद विधानसभा सीट बीजेपी से नया चेहरा सामने आएगा. वहीं, पच्छाद विधानसभा सीट से सुरेश कश्यप लगातार दो बार विधायक का चुनाव जीते हैं. किशन कपूर के भी सांसद बनने के बाद सीट से भाजपा किसी युवा कार्यकर्ता को मौका दे सकती है.

सत्ती ने दावा किया कि दोनों विधानसभा सीटों से बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज कर विकास की गति को बढ़ाएगी. उन्होंने दोनों विस क्षेत्रों की जनता से उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की अपील की.

धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पच्छाद और धर्मशाला में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पार्टी की रणनीति को लेकर अपने विचार साझा किए.

सत्ती ने कहा कि दोनों विधनासभा सीटों में केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा. उन्होंने साफ किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा. भाजपा युवा कार्यकर्ताओं को भी मौका दे सकती है.

ईटीवी भारत की सतपाल सत्ती से खास बातचीत

भाजपा दोनों विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए 'इस बार 20 हजार के पार' का नारा लेकर चली है. सत्ती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य नेता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

बता दें कि धर्मशाला विधानसभा सीट से किशन कपूर साल 1985 से अब तक लगातार भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं. किशन कपूर के सांसद बनने के बाद अब 34 साल बाद विधानसभा सीट बीजेपी से नया चेहरा सामने आएगा. वहीं, पच्छाद विधानसभा सीट से सुरेश कश्यप लगातार दो बार विधायक का चुनाव जीते हैं. किशन कपूर के भी सांसद बनने के बाद सीट से भाजपा किसी युवा कार्यकर्ता को मौका दे सकती है.

सत्ती ने दावा किया कि दोनों विधानसभा सीटों से बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज कर विकास की गति को बढ़ाएगी. उन्होंने दोनों विस क्षेत्रों की जनता से उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की अपील की.

Intro:धर्मशाला- प्रदेश की दो विधानसभा सीटो पर उपचुनाव होने से पहले भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वही भाजपा के प्रदेश अध्य्क्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इटीबी से बात चीत के दौरान कहा कि भाजपा हमेशा जो भी चुनाव लड़ती है, उसमें रणनीति रहती है, कार्यकर्ताओं से पार्टी चलती है और पार्टी नेताओं के मार्गदर्शन से पार्टी चलती है। दोनों उपचुनाव में पार्टी प्रदेश में कार्यकर्ताओं की मेहनत और अच्छे प्रत्याशी देकर और पीएम मोदी और सीएम जय राम ठाकुर की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं, दोनों जगहों से भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे तो उन विधानसभा क्षेत्रों में विकास और बढ़ेगा।  प्रत्याशी जो होंगे, वो पार्टी के कार्यकर्ता होंगे, जो कि पार्टी का लंबे समय तक कार्य कर चुके होंगे। टिकट के चाहवान अच्छे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने संगठन में काम किया है।




Body:वही प्रदेश अध्य्क्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रत्याशियों को लेकर कहा कि दोनो ही विधानसभा क्षेत्रों से जो संभावित प्रत्याशियों की सूची है, वो मिच्योर कार्यकर्ताओं की सूची है। भले ही उनकी राजनीतिक दृष्टि से उम्र कम हो, लेकिन कार्यकर्ता अच्छे हैं। किशन कपूर यहां से 1985 से चुनाव लड़ते रहे हैं, यानी 34 साल बाद धर्मशाला से नया चेहरा चुनाव लड़ेगा। हर युवा साथी को लगता है कि मुझे चुनाव लडऩा चाहिए। नया व्यक्ति आएगा, लेकिन पार्टी में कार्य करने वाला कार्यकर्ता ही आएगा। पच्छाद से दो बार सुरेश कश्यप को जिताया और तीसरी बार एमपी के लिए लीड वहां से आई, पहले भी हमारे एमपी वहां से जीतते रहे हैं और वहां से लीड आती रही है। वहां से भी हमारे 4-5 कार्यकर्ताओं की सूची है, वो भी बहुत मिच्योर कार्यकर्ता हैं, वहां भी हम जीतेंगे। सीएम जय राम ठाकुर के नेतृत्व में दोनों चुनाव लड़े और जीते जाएंगे। जनता से आहवान है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं, जिससे विकास की गति और आगे बढ़े, रुकावट न आए। 





Conclusion:धर्मशाला में स्थानीय कार्यकर्ता को जगह दी जाएगी या बाहरी को लेकर सत्ती ने कहा कि  धर्मशाला से स्थानीय कार्यकर्ता ही हमारे ध्यान में आए हैं, जो भी कार्यकर्ता हैं, वो स्थानीय ही हैं। धर्मशाला के कार्यकर्ता भी यहीं के हैं और पच्छाद वाले भी वहीं के हैं, बाहर से कोई नहीं। कई बार होता है कि आदमी पढ़ाई या बिजनेस के लिए बाहर चला जाता है, उसका मूल उसी जगह होता है, जहां से वो संबंध रखता है। भाजपा ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया है और उनसे आगे के टारगेटस भी तय किए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 20 हजार से अधिक लीड आने की बात कार्यकर्ताओं को कही है, क्योंकि दोनों एमपी चुनाव में 18 हजार से अधिक मतों और पच्छाद से 16021 से अधिक मतों से जीत दर्ज की गई है। पीएम मोदी ने पिछले 100 दिनों में अनुच्छेद 370, तीन तलाक पर जो अचीवमेंटस की हैं, उन्हें देखते हुए सीएम जय राम ठाकुर ने प्रदेश में विकास की नई राह तैयार की है, जिसके चलते 20 हजार से कम हम किसी भी प्रत्याशी की जीत को अच्छा नहीं समझेंगे। 20 हजार से अधिक वोटों से हमारे प्रत्याशी जीतें, यह हम लोगों ने नारा दिया है। सती ने कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष को लेकर कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत संस्था है, कांग्रेस नेता जो भी मन में आता है वो बोलते हैं। चुनाव आयोग अपना काम करता है और सरकार अपना काम करती है। हमारी कोई सांठगांठ नहीं है, ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा ऐसा कहना अच्छा नहीं होगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.