धर्मशाला: लोकसभा चुनाव 2019 में कांगड़ा संसदीय सीट से किशन कपूर ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. अब तक हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों में सबसे अधिक मतों से किशन कपूर ने 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
वहीं कांगड़ा संसदीय सीट से किशन कपूर की जीत के पीछे शांता कुमार का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में शांता कुमार ने इस सीट से जीत दर्ज की थी, वहीं उनके शिष्य किशन कपूर को इस बार मैदान में उतारा गया था. किशन कपूर की जीत से कांगड़ा में जीत के जश्न का माहौल है.
वहीं किशन कपूर को सभी तरफ से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा किशन कपूर को बधाई दी. सरवीण चौधरी ने कहा कि भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. सरवीण चौधरी ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखा जो साकार हुआ.