धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में वीरवार को संयुक्त मंड क्षेत्र किसान सभा के सदस्यों की ओर से जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष अपनी मांगों को रखा. संयुक्त मंड क्षेत्र किसान सभा के प्रधान विजय कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह घोषणा की है कि गेहूं की खरीद इस वर्ष 10 अप्रैल को शुरू होगी.
संयुक्त मंड क्षेत्र किसान सभा के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि इस देरी के कारण किसानों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश सरकार को भी नुकसान होगा. जिसका सीधा फायदा पंजाब के व्यापारी वर्ग को होगा. उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी, क्योंकि वह पर गेहूं की फसल जल्दी तैयार ही जाती है और गेहूं की खरीद का कार्य भी जल्द शुरू हो जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की खरीद 1 अप्रैल 2023 से आरंभ की जाए यदि खरीद में देरी की गई तो स्थानीय किसानों को अपनी फसल को बचने के लिए बहुत नुकसान और परेशानी उठानी पड़ सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी दूसरी मांग को रखते हुए कहा कि आगामी समय में किसानों की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार को अधिक से अधिक खरीद केंद्र खुलवाने के लिए 35 किलोमीटर के दायरे में कम से कम 5 और खरीद केंद्र खोले जाएं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
संयुक्त मंड क्षेत्र किसान सभा के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि इस मंड क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर लगभग तैयार थी, लेकिन मौसम की मार की मार के समय किसानों की एक ना चली जब फसल को काटने का समय आया तो अचानक से तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई. जिस कारण इस क्षेत्र की 40% फसल लगभग तबाह हो गई है. उन्होंने कहा कि इस नुकसान से उभरने के लिए प्रदेश सरकार किसानों को उचित मुआवजा देकर उन्हें राहत प्रदान करे.
संयुक्त मंड क्षेत्र किसान सभा के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि मंड क्षेत्र की उपज शेष हिमाचल के क्षेत्र से ज्यादा है. इस क्षेत्र की गेहूं की फसल का मूल्यांकन करने के लिए आपके आदेशानुसार पिछले गेहूं के सीजन के दौरान कृषि विभाग पालमपुर की एक टीम मंड क्षेत्र में आई थी. उन्होंने पिछले साल गेहूं की क्रॉप कटिंग के माध्यम से प्रति किला (8 कनाल ) गेहूं की उपज 22 क्विंटल निर्धारित की थी, लेकिन खरीद पोर्टल पर इस क्षेत्र की गेहूं की उपज अभी तक 12 क्विंटल दर्ज है जिसे बदलकर 22 क्विंटल एकड़ किया जाए.