धर्मशाला : उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के 7 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायतें दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के बारे में प्रशासन को सूचना अवश्य दें, जिससे परिवार व समाज को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
7 विकास खंडों में शनिवार से होगा फसल कटाई का काम शुरू
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के 7 विकास खंडों नगरोटा बगवां, धर्मशाला, भवारना, पंचरुखी, लंबागांव, भेड़ू महादेव (सुलह) व बैजनाथ में कृषि कटाई का काम 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. कटाई का काम मुख्यतौर पर किसान खुद करेंगे और गहाई का काम ट्रेक्टर माउंटेड थ्रेशर के माध्यम से ऑपरेटर करेगा. कांगड़ा जिला में फसलों की कटाई के लिए दिन-रात 24 घंटें की छूट दी गई है. उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास खंडों में फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हैंडवॉश का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं. फसल कटाई और गहाई के काम की पूरी तरह से निगरानी की जाएगी,जिससे किसी भी स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अवहेलना न हो सके.
आलू ढुलाई के लिए परमिट कृषि विभाग से मिलेगा
कांगड़ा के नगरोटा बगवां विकास खंड व भेड़ू महादेव विकास खंड के कुछ भाग में आलू की फसल तैयार होने के फलस्वरूप आलू निकालने का काम भी इसी सप्ताह से शुरू होगा. आलू ढुलाई का काम केवल स्थानीय लोगों व लेबर के माध्यम से ही किया जाएगा. आलू ढुलाई व मार्किट तक उपज की ढुलाई के परमिट कृषि उपनिदेशक पालमपुर व उनकी ओर से अधिकृत अधिकारी देंगे.