ETV Bharat / state

शौर्य चक्र विजेता शहीद रविकांत के पैतृक गांव में आज तक नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने की ये मांग

पालमपुर से नगरी वाया कंडी सुकैड़ी होते हुए मुख्य सड़क से इस गांव के लिए लिंक सड़क कटती है. जो की लगभग 1 किलोमीटर कच्ची पक्की है और उसके आगे लगभग 300 मीटर बिलकुल कच्ची है. इस 300 मीटर कच्ची सड़क से आगे डंगे तो लगवाए गये हैं लेकिन सड़क नहीं है. यहां से आगे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए 1 से 2 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ता है.

Road trouble in the village of Shaurya Chakra winner martyr Ravikant, शौर्य चक्र विजेता शहीद रविकांत के पैतृक गांव में आज तक पक्की नहीं हुई सड़क
शौर्य चक्र विजेता शहीद रविकांत के पैतृक गांव में आज तक पक्की नहीं हुई सड़क
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:16 PM IST

कांगड़ा: पालमपुर उपमंडल की पंचायत द्रोगणु के गांव सुकैडी (ज्युन) में दशकों से कच्ची और खराब सड़क होने से लोगों को आए दिन समस्याओं को सामना करना पड़ता है. गौर करने वाली बात यह भी है कि ये गांव शौर्य चक्र विजेता शहीद रविकांत का पैतृक गांव है.

पालमपुर से नगरी वाया कंडी सुकैड़ी होते हुए मुख्य सड़क से इस गांव के लिए लिंक सड़क कटती है. जो की लगभग 1 किलोमीटर कच्ची पक्की है और उसके आगे लगभग 300 मीटर बिलकुल कच्ची है. इस 300 मीटर कच्ची सड़क से आगे डंगे तो लगवाए गये हैं लेकिन सड़क नहीं है. यहां से आगे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए 1 से 2 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ता है. ऐसे में हर विभाग की चौखट खटखटा चुके क्षेत्र वासी दशकों से निराश और मजबूर हैं और जब बारिश होती है तो लोगों और ज्यादा समस्या होती है.

वीडियो.

स्थानीय महिला मंडल की प्रधान रक्षा देवी ने कहा कि जहां आज के इस दौर में स्कूल की गाड़ियां बच्चों को घर से लाती और ले जाती हैं हमारे लिए नन्हे बच्चों को सुबह और शाम को मुख्य सड़क तक पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती है. वहीं, स्थानीय निवासी लता देवी कहा कि सड़क की समस्या को लेकर हर जगह बता चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क ठीक नहीं हुई है. लता देवी ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि सड़क को जल्द ठीक करवाया जाए.

जब इस बारे विधायक अशीष बुटेल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत के कार्य को अवार्ड कर दिया गया है और गर्मियों में सड़क की टायरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले

कांगड़ा: पालमपुर उपमंडल की पंचायत द्रोगणु के गांव सुकैडी (ज्युन) में दशकों से कच्ची और खराब सड़क होने से लोगों को आए दिन समस्याओं को सामना करना पड़ता है. गौर करने वाली बात यह भी है कि ये गांव शौर्य चक्र विजेता शहीद रविकांत का पैतृक गांव है.

पालमपुर से नगरी वाया कंडी सुकैड़ी होते हुए मुख्य सड़क से इस गांव के लिए लिंक सड़क कटती है. जो की लगभग 1 किलोमीटर कच्ची पक्की है और उसके आगे लगभग 300 मीटर बिलकुल कच्ची है. इस 300 मीटर कच्ची सड़क से आगे डंगे तो लगवाए गये हैं लेकिन सड़क नहीं है. यहां से आगे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए 1 से 2 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ता है. ऐसे में हर विभाग की चौखट खटखटा चुके क्षेत्र वासी दशकों से निराश और मजबूर हैं और जब बारिश होती है तो लोगों और ज्यादा समस्या होती है.

वीडियो.

स्थानीय महिला मंडल की प्रधान रक्षा देवी ने कहा कि जहां आज के इस दौर में स्कूल की गाड़ियां बच्चों को घर से लाती और ले जाती हैं हमारे लिए नन्हे बच्चों को सुबह और शाम को मुख्य सड़क तक पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती है. वहीं, स्थानीय निवासी लता देवी कहा कि सड़क की समस्या को लेकर हर जगह बता चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क ठीक नहीं हुई है. लता देवी ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि सड़क को जल्द ठीक करवाया जाए.

जब इस बारे विधायक अशीष बुटेल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत के कार्य को अवार्ड कर दिया गया है और गर्मियों में सड़क की टायरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले

Intro:पालमपुर उपमंडल की पंचायत द्रोगणु के गांव सुकैडी(ज्युन) में दशकों से सड़क कच्ची और खराब होने से लोगो को आए दिन समास्यो को सामना करना पड़ता है । गौर करने वाली बात यह भी है कि ये गांव शौर्य चक्र विजेता शहीद रविकान्त का पैतृक गांव है। पालमपुर से नगरी वाया कंडी सुकैड़ी होते हुए मुख्य सड़क से इस गांव के लिए लिंक सड़क कटती है। जो की लगभग 1 किलोमीटर कच्ची पक्की है और उसके आगे लगभग 300 मीटर बिलकुल कच्ची है। इस 300 मीटर कच्ची सड़क से आगे डंगे तो लगवाए गये हैं परन्तु सड़क नही है। यहां से आगे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए 1 से 2 किलोमीटर तक सफर और करना पड़ता है। ऐसे में हर विभाग की चौखट खटखटा चुके क्षेत्र वासी दशकों से निराश और मजबूर है और जब वर्षा होती है लोगो को काफी समास्या होती है । अगर कोई बिमार पड़ जाए तो उसे मुख्य मार्ग तक पहुचने के लिए उठा कर ले जाना पड़ता है । गांव सुकैडी के लोगो ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि खराब सड़क और कच्ची सड़क को जल्द ठीक किया जाए जिससे आए दिन जो उन्हे समास्याए होती है उनसे छुटकारा मिल जाएगा ।Body:स्थानीय महिला मंडल की प्रधान रक्षा देवी ने कहा कि जहां आज के इस दौर में स्कूल की गाड़ियां बच्चों को घर से लाती और ले जाती हैं हमारे लिए नन्हे बच्चों को सुबह और शाम को मुख्य सड़क तक पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती है। वही स्थानीय निवासी लता देवी कहा कि सड़क की समास्या को लेकर हर जगह बता चुके है लेकिन आज तक सड़क ठीक नही हुई है मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि सड़क को जल्द ठीक करवाया जाए ।Conclusion:वही कार्तिक शर्मा और कश्मीर सिंह का कहना है कि खराब सड़क होने के कारण पर गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल होता है और अगर कोई बिमार होता है उसे उठाकर ले जाना पड़ता है । इसके बारे में कई बार बात की गई है लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नही निकला है । मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि सड़क को जल्द ठीक करवाया जाए ।

वही जब इस बारे विद्यायक अशीष बुटेल से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उन्होने कहा कि सड़क की मुरम्मत के कार्य को अवार्ड कर दिया गया है और गर्मियो में सड़क की टायरिंग की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.