ETV Bharat / state

सुलह में 7 करोड़ 5 लाख की लागत से बनेंगी नई सड़कें, परमार ने भूमि पूजन कर की शुरूआत - सुलह विधान सभा क्षेत्र का समग्र विकास

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौकी में 15 लाख से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी कलूणा के भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा 7 करोड़ 5 लाख पनियाली से कोलरू, घमूं, गलूही और कलूणा सड़क के कार्य का भूमि पूजन किया.

road projects in sulah started by assembly speaker vipin singh parmar
सुलह में 7 करोड़ 5 लाख की लागत से बनेंगी नई सड़कें
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:11 PM IST

पालमपुरः विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौकी में 15 लाख से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी कलूणा के भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा 7 करोड़ 5 लाख पनियाली से कोलरू, घमूं, गलूही और कलूणा सड़क के कार्य का भूमि पूजन किया.

लोगों को संबोधित करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि जयराम सरकार आम आदमी की सरकार है और तमाम मूलभूत सुविधाएं गांव तक उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना चौकी जोना एवं क्यारवां का निर्माण 3 करोड़ 5 लाख रुपये से किया जा रहा है. इसमें 6 टैंक के निर्माण के साथ नई पम्पिंग मशीनरी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से चौकी पंचायत के भाटी, बुहला नवाण, कालूणा, लाहड़ छलैणा, परमार नगर, लोअर सिंबलपट्ट, सोआर और उपरला नवाण तथा क्यारवां पंचायत के भटका, चोरी दा लाहड, गंगोटी, खरियाणा, कियारा और राख गांव के हजारों लोगों भरपूर पेयजल प्राप्त होगा.

वीडियो.

समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध

परमार ने बताया कि चौकी जोना एवं क्यारवां में पेयजल की वितरण प्रणाली के सुधार के लिए भी 1 करोड़ 73 लाख रुपये व्यय कर सभी पुरानी पाइप को बदल दिया जायेगा. परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर क्षेत्र में समान विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धीरा से देवी टिल्ला सड़क निर्माण पर 971 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. इस सड़क मार्ग का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

चौकी में की जाएगी वैक्सीनेशन की सुविधा

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बताया कि सीएचसी धीरा के भवन निर्माण पर 4 करोड़ रुपये, मिनी सचिवालय धीरा के भवन के लिये 11 करोड़, डिग्री कॉलेज नोरा के साइंस ब्लॉक पर अढाई करोड़ व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सड़कों की टारिंग कार्य पर भी 2 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए चौकी में भी वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि इस क्षेत्र के लोगो को इसके दूर न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर

पालमपुरः विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौकी में 15 लाख से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चौकी कलूणा के भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा 7 करोड़ 5 लाख पनियाली से कोलरू, घमूं, गलूही और कलूणा सड़क के कार्य का भूमि पूजन किया.

लोगों को संबोधित करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि जयराम सरकार आम आदमी की सरकार है और तमाम मूलभूत सुविधाएं गांव तक उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना चौकी जोना एवं क्यारवां का निर्माण 3 करोड़ 5 लाख रुपये से किया जा रहा है. इसमें 6 टैंक के निर्माण के साथ नई पम्पिंग मशीनरी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से चौकी पंचायत के भाटी, बुहला नवाण, कालूणा, लाहड़ छलैणा, परमार नगर, लोअर सिंबलपट्ट, सोआर और उपरला नवाण तथा क्यारवां पंचायत के भटका, चोरी दा लाहड, गंगोटी, खरियाणा, कियारा और राख गांव के हजारों लोगों भरपूर पेयजल प्राप्त होगा.

वीडियो.

समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध

परमार ने बताया कि चौकी जोना एवं क्यारवां में पेयजल की वितरण प्रणाली के सुधार के लिए भी 1 करोड़ 73 लाख रुपये व्यय कर सभी पुरानी पाइप को बदल दिया जायेगा. परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर क्षेत्र में समान विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धीरा से देवी टिल्ला सड़क निर्माण पर 971 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. इस सड़क मार्ग का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

चौकी में की जाएगी वैक्सीनेशन की सुविधा

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बताया कि सीएचसी धीरा के भवन निर्माण पर 4 करोड़ रुपये, मिनी सचिवालय धीरा के भवन के लिये 11 करोड़, डिग्री कॉलेज नोरा के साइंस ब्लॉक पर अढाई करोड़ व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सड़कों की टारिंग कार्य पर भी 2 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए चौकी में भी वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि इस क्षेत्र के लोगो को इसके दूर न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.