नूरपुर/कांगड़ा: पठानकोट-मंडी एनएच पर भड़वार में कलेरा मोड़ पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों युवक चंबा के रहने वाले थे.
शवों की हालत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा बुधवार रात दस बजे के बाद को हुआ है. 10 बजे कार चालक ने परिजनों से फोन पर बात की थी. गुरूवार को हादसे का पता उस समय चला जब एक राहगीर की नजर पुल के नीचे नाले में कार पर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद डीएसपी नूरपुर अशोक रतन और एसएचओ भूपिंद्र ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शवों को अग्निशमन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद शवों को शिनाख्त के नूरपुर अस्पताल रखा गया.
देर शाम मृतकों की शिनाख्त हो पाई. मृतकों में सोनू पुत्र मुंशी राम गांव बनखंडा डाकघर जटकरी, कुलदीप (22) पुत्र नंद लाल गांव भूईन डाक घर बसोदन, ओम प्रकाश (26) पुत्र मोती राम गांव पुखरोटू डाकघर कुलरा तहसील और जिला चंबा के रूप में हुई हैं.
तीनों युवक चंडीगढ़ किसी काम से गए थे. घर वापस आते समय रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गए. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।