ज्वालामुखी: होशियारपुर-धर्मशाला नेशनल हाईवे-503 पर बनखंडी से 3 किमी दूर सीरा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लुढ़क गया. हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. गनीमत रही कि ट्रक सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर और डंगे से ऊपर ही अटक गया और सड़क के निचली तरफ गहरी खाई में जाने से बच गया.
ट्रक कांगड़ा से ऊना की ओर जा रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. लोगों ने बताया कि ट्रक चालक गलत दिशा में चल रहा था. इसके बाद भी ट्रक चालक एक तीखे मोड़ पर गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ है.
वहीं, स्थानीय टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक चला रहा था और लापरवाही के कारण 2 अन्य गाड़ियां ट्रक की चपेट में आते-आते बच गई. उन्होंने बताया कि कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपनी कार नाली में उतार दी और इससे वह ट्रक की चपेट में आने से बच गया.
स्थानीय लोगों का क्या कहना हैं
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर से हादसे का कारण पूछने पर ड्राइवर उल्टा लोगों पर भड़क गया और उन्हें अपशब्द कहने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से एएसआई किशोर चंद अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकलवाया और यातायात को सुचारू किया. पुलिस ने अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: क्लर्क और अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित, योग्य उम्मीदवार न मिलने से एक पद खाली