धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने की सूचनाएं मात्र अफवाह थी. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि उन्हें रात को फोन आए थे और सोशल मीडिया पर भी कुछ पोस्ट हैं, लेकिन वो पूरी तरह से गलत व मात्र अफवाहें हैं.
एसपी ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन हैं और हमें सोशल आइसोलेशन में रहना होगा.एसपी ने कहा कि अफवाहों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिसकी वजह से लॉकडाउन और सोशल आइसोलेशन का बेसिक कांसेप्ट ब्रेक हो रहा है.
अफवाहें फैलाने वालों को ट्रैकडाउन किया जा रहा है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. एसपी ने कहा कि वह सभी को बता देना चाहते हैं कि कांगड़ा में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू है और इसके प्रावधान काफी सख्त हैं.
ऐसे में लोग अफवाहों वाली पोस्टों को फारवर्ड और लाइक करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कांगड़ा में जिलाधीश कार्यालय की तरफ से अपने पास की दुकान में समान लेने जाने के आदेश जारी किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि परिवार का एक ही सदस्य सामान लेने जाए. उन्होंने कहा कि अपातकाल की स्थिति में ही गाड़ी बाहर निकले.
ये भी पढ़ें: IGMC के डॉक्टर साद रिजवी ने जमातियों से की ये अपील, कुरान शरीफ का भी किया जिक्र