ETV Bharat / state

धर्मशाला: खूनी झड़प में घायल व्यक्ति की मौत, तनाव के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात - टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा

कांगड़ा के साथ लगते बीरता क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई खूनी झड़प में एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई है. वहीं, व्यक्ति की मौत के बाद उसे परिजनों ने कांगड़ा मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

protest
protest
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 4:52 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के साथ लगते बीरता में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई खूनी झड़प में एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई है. दरअसल बीते दिन शुक्रवार को दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान सुभाष कुमार घायल हो गया था, जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक थी और आज घायल हुए व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया.

व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने दिया धरना

वहीं, सुभाष कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने आज कांगड़ा मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. उनकी मांग है कि हत्यारों को तत्काल सजा दी जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज ये घटना नहीं होती.

पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

धरना प्रदर्शन को देखते हुए कांगड़ा एसडीएम अभिषेक वर्मा और कांगड़ा डीएसपी सुनील राणा भी मौके पर पहुंच गए थे. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. तेजधार हथियारों से गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों में से एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया. वहीं, स्थानीय लोगों के रोष को देखते हुए कांगड़ा प्रशासन ने बीरता गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटी गठित कर इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के साथ लगते बीरता में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई खूनी झड़प में एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई है. दरअसल बीते दिन शुक्रवार को दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान सुभाष कुमार घायल हो गया था, जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक थी और आज घायल हुए व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया.

व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने दिया धरना

वहीं, सुभाष कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने आज कांगड़ा मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. उनकी मांग है कि हत्यारों को तत्काल सजा दी जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज ये घटना नहीं होती.

पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

धरना प्रदर्शन को देखते हुए कांगड़ा एसडीएम अभिषेक वर्मा और कांगड़ा डीएसपी सुनील राणा भी मौके पर पहुंच गए थे. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. तेजधार हथियारों से गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों में से एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया. वहीं, स्थानीय लोगों के रोष को देखते हुए कांगड़ा प्रशासन ने बीरता गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटी गठित कर इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.