कांगड़ा: धर्मशाला के तपोवन विधानसभा परिसर में जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और अधिकारियों के लिए ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रंबधन विषय पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे.
इस दौरान प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि धर्मशाला में इस बार शीतकालीन सत्र लंबा करने के प्रयास होंगे. साथ ही बजट सत्र प्रदेश की राजधानी के बाहर आयोजित नहीं किया जा सकता.
राजीव बिंदल ने कहा कि बजट सत्र प्रदेश की राजधानी के बाहर आयोजित करना संभव नहीं है, लेकिन शीतकालीन सत्र सरकार द्वारा धर्मशाला में आयोजित किया जाता है. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार शीतकालीन सत्र लंबा हो.
ये भी पढ़ें - गरीब निवेशकों को पोंजी स्कीम से बचाने के लिए सदन में विधेयक पास