धर्मशाला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश की भोली भाली जनता को ठग कर सत्ता में आई है. जिस प्रकार से कांग्रेस ने चुनाव में झूठी गारंटीयों के दम पर सरकार बनाई, वो अब जनता को पता चल गया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से जीतेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
इस दौरान राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने चुनाव में झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई. कांग्रेस में अपनी कोई भी गांरटी पूरी नहीं की है. जनता को अब कांग्रेस के बारे में पता चल गया है. प्रदेश की जनता आज भी इंतजार में है, ऐसा लगता है कि यह सरकार इंतजार की सरकार है. जब भी कोई वादा करती है तो जनता उसे वादे के पूरे होने के इंतजार में ही रह जाती है.
बिंदल ने कहा आत्मनिर्भरता, सुरक्षा किसी भी क्षेत्र की बात कर लीजिए आज देश को पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर सबसे आगे ले जाने का काम किया है. केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना) के तहत देश भर में 26 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. 49 फीसदी आयुष्मान कार्ड महिला लाभार्थियों के पास हैं. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना ने 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 5.7 करोड़ अस्पताल प्रवेशों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा कार्यान्वित की जा रही प्रमुख योजना 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये प्रति परिवार का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है.
कांगड़ा जिले के दौरे पर राजीव बिंदल ने धर्मशाला में पालमपुर, सुलाह, बैजनाथ, जयसिंहपुर, कांगड़ा, देहरा और ज्वालामुखी भाजपा मंडल की बैठक की. इस दौरान बिंदल ने चुने हुए पंचायत समिति सदस्यों के साथ भी बैठक की और उनके साथ राजनीतिक परिचर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा जनता के बीच पंचायत समिति सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान होता है. पंचायत सदस्य ही जनता की आवाज होते हैं. हम संकल्प लेते हैं कि इस बार पूरी ताकत लगाते हुए, एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कांगड़ा के सुलह मंडल बूथ सशक्तिकरण अभियान 100 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. इस कार्य में यह मंडल पूरे हिमाचल में प्रथम आया है.