बैजनाथ/कांगड़ाः कोरोना संकट में लोक निर्माण विभाग बैजनाथ ने भी प्रशासन की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाते हुए सहयोग दिया है. लोक निर्माण विभाग की ओर से एसडीएम बैजनाथ को 50 पीपीई किट भेंट की गई हैं.
एसडीएम धर्मेश रामोत्रा में लोक निर्माण विभाग का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और प्रशासन को पीपीई किट भेंट करने के काम को सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है और संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट की बहुत अधिक जरूरत रहती है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पीपीई किट भेंट करने से प्रशासन को कुछ राहत प्राप्त होगी.
धर्मश रामोत्रा ने कहा कि समाज सेवी संस्थाओं और समाज के कुछ लोगों का सहयोग प्रशासन को प्राप्त होता रहता है. ऐसे सरकारी विभागों का सहयोग अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा. उन्होंने अन्य विभागों को भी संकट की इस घड़ी में पुनीत कार्य के लिए सहयोग की अपील की.
पीपीई किट के लिए इनसे करें सम्पर्क
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से 500 पीपीई किट बीडीओ व तहसीलदार बैजनाथ को दी गई हैं. ये किट पंचायत प्रधानों के पास पहुंचाई जाएंगी, ताकि संक्रमितों के दाह संस्कार एवं अन्य किसी आपदा के उपयोग में लाया जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की ग्रामीण क्षेत्र के लोग पीपीई किट के लिए प्रधान और नगर पंचायत क्षेत्र में सचिव नगर पंचायत से सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का बड़ा खुलासा, बोला: हिमाचल के बद्दी में है नकली रेमडेसिविर की फैक्टरी