ETV Bharat / state

कारागार धर्मशाला में कैदियों के लिए इंटरकॉम की व्यवस्था, इंटरव्यू कक्ष में लगाया पारदर्शी शीशा - dharamshala prison news

जेल प्रशासन ने धर्मशाला कारागार में इंटरकॉम की व्यवस्था की है, जिससे अब कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजन उनसे बात कर सकेंगे.

Provision of intercom for prisoners in  dharamshala prison
कारागार धर्मशाला में कैदियों के लिए इंटरकॉम की व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 10:20 AM IST

धर्मशाला: जिला कारागार धर्मशाला में सजा काट रहे कैदी अब अपने परिजनों से बात भी कर सकेंगे. जेल प्रशासन ने जिला कारागार में इंटरकॉम की व्यवस्था की है, जिससे अब कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजन उनसे बात कर सकेंगे.

जिला कारागार में कैदियों के परिजनों से मिलने वाले कक्ष को अत्याधुनिक बना दिया है. कारागार धर्मशाला में जेल प्रशासन ने कई परिवर्तन किए हैं. परिजनों के कैदियों से मिलने वाले कक्ष में जाली और ग्रिल हटाकर वहां पर शीशा लगा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले इंटरव्यू कक्ष में जाली और ग्रिल लगे हुए थे. जाली और ग्रिल के बीच से परिजन कैदियों को जेल वार्डरों की नजरों से छिपकर कोई न कोई चीज मुहैया करवा देते थे, लेकिन अब इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लग जाने से कैदियों के परिजन ऐसा नहीं कर पाएंगे.

जिला कारागार धर्मशाला के उपाधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कि लाला लाजपतराय जिला कारागार धर्मशाला को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. जेल के इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लगाया है साथ ही इंटरकॉम की व्यवस्था की है, ताकि जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से बात कर सकें.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक हित साधने के लिए मुस्लिम समाज को गुमराह कर रही कांग्रेस - रमजान खान

धर्मशाला: जिला कारागार धर्मशाला में सजा काट रहे कैदी अब अपने परिजनों से बात भी कर सकेंगे. जेल प्रशासन ने जिला कारागार में इंटरकॉम की व्यवस्था की है, जिससे अब कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजन उनसे बात कर सकेंगे.

जिला कारागार में कैदियों के परिजनों से मिलने वाले कक्ष को अत्याधुनिक बना दिया है. कारागार धर्मशाला में जेल प्रशासन ने कई परिवर्तन किए हैं. परिजनों के कैदियों से मिलने वाले कक्ष में जाली और ग्रिल हटाकर वहां पर शीशा लगा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले इंटरव्यू कक्ष में जाली और ग्रिल लगे हुए थे. जाली और ग्रिल के बीच से परिजन कैदियों को जेल वार्डरों की नजरों से छिपकर कोई न कोई चीज मुहैया करवा देते थे, लेकिन अब इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लग जाने से कैदियों के परिजन ऐसा नहीं कर पाएंगे.

जिला कारागार धर्मशाला के उपाधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कि लाला लाजपतराय जिला कारागार धर्मशाला को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. जेल के इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लगाया है साथ ही इंटरकॉम की व्यवस्था की है, ताकि जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से बात कर सकें.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक हित साधने के लिए मुस्लिम समाज को गुमराह कर रही कांग्रेस - रमजान खान

Intro:धर्मशाला- जिला कारागार धर्मशाला में सजा काट रहे कैदी, अब यहां पर अपने परिजनों से बतिया भी सकेंगे। जेल प्रशासन ने जिला कारागार में इंटरकॉम की व्यवस्था की है, जिससे अब कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजन उन्हें देख और बात कर सकेंगे, लेकिन कोई चीज उन्हें नहीं दे पाएंगे। जिला कारागार में कैदियों के परिजनों से मिलने वाले कक्ष को अत्याधुनिक बनाकर वहां पारदर्शी शीशा लगा दिया गया है। कारागार धर्मशाला में जेल प्रशासन ने कई परिवर्तन किए हैं। 





Body:परिजनों के कैदियों से मिलने वाले कक्ष में जाली और ग्रिल हटाकर वहां पर शीशा लगा दिया है। एक-दूसरे से बात करने के लिए इंटरकॉम स्थापित कर दिया है, जिससे जेल में बंद कैदी अपने परिजनों को देख कर बात कर सकें। वहीं इंटरव्यू कक्ष में शीशा लगने से परिजन जेल में बंद कैदियों को किसी प्रकार की कोई भी चीज नहीं दे सकेंगे। इससे पहले इंटरव्यू कक्ष में जाली और ग्रिल लगे थे। जाली और ग्रिल के बीच से परिजन अपने कैदियों को जेल वार्डरों की नजरों से छिपकर कोई न कोई चीज मुहैया करवा देते थे, लेकिन अब इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लग जाने से कैदियों के परिजन ऐसा नहीं कर पाएंगे। 





Conclusion:वही जिला कारागार धर्मशाला के उपाधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कि लाला लाजपतराय जिला कारागार धर्मशाला को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। जेल के इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लगाया है। साथ ही इंटरकॉम की व्यवस्था की है, ताकि जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से बात कर सकें।।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.