धर्मशाला: जिला कारागार धर्मशाला में सजा काट रहे कैदी अब अपने परिजनों से बात भी कर सकेंगे. जेल प्रशासन ने जिला कारागार में इंटरकॉम की व्यवस्था की है, जिससे अब कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजन उनसे बात कर सकेंगे.
जिला कारागार में कैदियों के परिजनों से मिलने वाले कक्ष को अत्याधुनिक बना दिया है. कारागार धर्मशाला में जेल प्रशासन ने कई परिवर्तन किए हैं. परिजनों के कैदियों से मिलने वाले कक्ष में जाली और ग्रिल हटाकर वहां पर शीशा लगा दिया है.
बता दें कि इससे पहले इंटरव्यू कक्ष में जाली और ग्रिल लगे हुए थे. जाली और ग्रिल के बीच से परिजन कैदियों को जेल वार्डरों की नजरों से छिपकर कोई न कोई चीज मुहैया करवा देते थे, लेकिन अब इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लग जाने से कैदियों के परिजन ऐसा नहीं कर पाएंगे.
जिला कारागार धर्मशाला के उपाधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कि लाला लाजपतराय जिला कारागार धर्मशाला को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. जेल के इंटरव्यू कक्ष में पारदर्शी शीशा लगाया है साथ ही इंटरकॉम की व्यवस्था की है, ताकि जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से बात कर सकें.
ये भी पढ़ें: राजनीतिक हित साधने के लिए मुस्लिम समाज को गुमराह कर रही कांग्रेस - रमजान खान