ETV Bharat / state

1688 करोड़ शिवा प्रोजेक्ट के कार्यों को धरातल पर देखने के लिए निकला हूं: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

जल शक्ति विभाग और राजस्व विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में अपनी धर्म पत्नी व पुत्र सहित मां की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. जिसके बाद पत्रकारों के साथ भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा शिवा प्रोजेक्ट 1688 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है. मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कल उन्होंने हमीरपुर में भ्रमण किया और आज ज्वालामुखी देहरा इंदौरा का भ्रमण करेंगे. जिसमें शिवा प्रोजेक्ट के कार्य की समीक्षा होगी और धरातल पर यह कार्य कितने कामयाब होंगे, इसकी रिपोर्ट ली जाएगी.

Press conference of Minister Mahendra Singh Thakur in Jwalamukhi
फोटो.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:32 PM IST

ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग और राजस्व विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में अपनी धर्म पत्नी व पुत्र सहित मां की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.

जिसके बाद पत्रकारों के साथ भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा शिवा प्रोजेक्ट 1688 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है. इसके पायलट प्रोजेक्ट में 17 कलेसटरों का चयन हुआ है. जिन में पौधारोपण किया जा चुका है. 4000 हेक्टेयर भूमि का चयन करके जिसमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना बिलासपुर सोलन सिरमौर जिलों के 28 ब्लॉक का चयन कर पौधारोपण किया जा रहा है.

वीडियो.

आत्मनिर्भर भारत का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है जिसके तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा हिमाचल सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है. जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है. जिनके सामूहिक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है.

मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कल उन्होंने हमीरपुर में भ्रमण किया और आज ज्वालामुखी देहरा इंदौरा का भ्रमण करेंगे. जिसमें शिवा प्रोजेक्ट के कार्य की समीक्षा होगी और धरातल पर यह कार्य कितने कामयाब होंगे, इसकी रिपोर्ट ली जाएगी. जल जीवन मिशन एक अन्य प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य गांव गांव में लोगों को पेयजल मुहैया करवाना है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग भी उनके पास है, इसलिए इसका भी सरलीकरण किया जा रहा है. मंत्रियों विधायकों प्रदेश के प्रमुख लोगों से जो राजस्व विभाग का अनुभव रखते हैं. उनसे सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों को सरलीकरण किए जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के माध्यम से 230 करोड़ रुपए फ्लड प्रोटेक्शन के लिये जनेर खड्ड के लिए स्वीकृत किए हैं और यह पैसा आया है हिमाचल सरकार केंद्र सरकार की ऋणी है जो हिमाचल प्रदेश के लिए समय-समय पर आर्थिक मदद और विभिन्न योजनाओं के लिए सहायता करती है.

उन्होंने मां ज्वालामुखी से प्रार्थना की कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश और भारत की जनता की रक्षा हो इस बीमारी का नाश हो इस मौके पर उन्हें मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने माता की चुनरी व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया निवर्तमान भाजपा शहरी अध्यक्ष रामस्वरूप शास्त्री ने पार्टी की तरफ से उनको सम्मानित किया.

ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग और राजस्व विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में अपनी धर्म पत्नी व पुत्र सहित मां की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.

जिसके बाद पत्रकारों के साथ भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा शिवा प्रोजेक्ट 1688 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है. इसके पायलट प्रोजेक्ट में 17 कलेसटरों का चयन हुआ है. जिन में पौधारोपण किया जा चुका है. 4000 हेक्टेयर भूमि का चयन करके जिसमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना बिलासपुर सोलन सिरमौर जिलों के 28 ब्लॉक का चयन कर पौधारोपण किया जा रहा है.

वीडियो.

आत्मनिर्भर भारत का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है जिसके तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा हिमाचल सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है. जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है. जिनके सामूहिक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है.

मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कल उन्होंने हमीरपुर में भ्रमण किया और आज ज्वालामुखी देहरा इंदौरा का भ्रमण करेंगे. जिसमें शिवा प्रोजेक्ट के कार्य की समीक्षा होगी और धरातल पर यह कार्य कितने कामयाब होंगे, इसकी रिपोर्ट ली जाएगी. जल जीवन मिशन एक अन्य प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यों की समीक्षा की जा रही है.

मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य गांव गांव में लोगों को पेयजल मुहैया करवाना है उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग भी उनके पास है, इसलिए इसका भी सरलीकरण किया जा रहा है. मंत्रियों विधायकों प्रदेश के प्रमुख लोगों से जो राजस्व विभाग का अनुभव रखते हैं. उनसे सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों को सरलीकरण किए जा सके.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के माध्यम से 230 करोड़ रुपए फ्लड प्रोटेक्शन के लिये जनेर खड्ड के लिए स्वीकृत किए हैं और यह पैसा आया है हिमाचल सरकार केंद्र सरकार की ऋणी है जो हिमाचल प्रदेश के लिए समय-समय पर आर्थिक मदद और विभिन्न योजनाओं के लिए सहायता करती है.

उन्होंने मां ज्वालामुखी से प्रार्थना की कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश और भारत की जनता की रक्षा हो इस बीमारी का नाश हो इस मौके पर उन्हें मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने माता की चुनरी व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया निवर्तमान भाजपा शहरी अध्यक्ष रामस्वरूप शास्त्री ने पार्टी की तरफ से उनको सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.