धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं और बड़े हर्ष की बात है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सही कार्य किया है.
जिसमें हर वर्ग को लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता रही है और सरकार ने कोरोना काल में भी बढ़िया कार्य किया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमचाल आगे ही रहा है वहीं, दूसरी ओर विपक्ष पर हमला करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को हिमाचल का विकास रास नहीं आ रहा.
'कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है. आज कांग्रेस में एक नहीं बल्कि वो लोग मुख्यमंत्री की होड़ में हैं. ऐसे में कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने में लगी है और प्रदेश में सिर्फ भाजपा की सरकार के खिलाफ बेतुकी बयान बाजी कर रही है.
मंत्री ने कहा की 27 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे शिमला से सेमि वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी विधान सभाओं में अलग अलग जगहों पर जगत प्रकाश नड्डा और रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जनता को सम्बोधित करेंगे.