धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में प्रस्तावित कांग्रेस भवन का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस भवन के शिलान्यास के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कांग्रेस भवन का बनना गौरव की बात है. उन्होंने इस भवन के लिए जमीन दान करने वाले कांग्रेस नेता स्व.पंडित सुमेर नाथ शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपुत्र अनिल शर्मा का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस स्थान पर भव्य भवन बनाया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जिला कांगड़ा राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण जिला है और इसमें कांग्रेस पार्टी के पास अपना कार्यालय नहीं था. जिसके चलते लंबे समय से यहां पर पार्टी कार्यालय की जरूरत महसूस की जा रही थी.
उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के बनने से कांग्रेस पार्टी को लाभ होगा और पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने में मदद मिलेगी. राठौर ने कहा कि जल्द ही धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी का अपना भवन बनकर तैयार होगा. जिससे जिला कांगड़ा में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 400 साल पुराने शहर में बिछा इंटरलॉकिंग टाइल्स का जाल, अब बना जी का जंजाल