ETV Bharat / state

CM जयराम के नेतृत्व में लड़े जाएंगे विधानसभा चुनाव, कांग्रेस को चुनौती नहीं मानती BJP: रणधीर शर्मा - Assembly elections will be fought under the leadership of Jairam

रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष कई गुटों में विभाजित है. कांग्रेस पार्टी के नेता हर विषय पर अलग-अलग बयान देते हैं और हर नेता की अलग-अलग सोच है. विपक्ष के नेता न तो मन और न ही तन से इकट्ठा हैं. कई गुटों में विभाजित कांग्रेस बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. बीजेपी का संगठन निचले स्तर तक मजबूती से खड़ा है. ऐसे में बीजेपी के लिए कांग्रेस कहीं कोई चुनौती नहीं है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 6:10 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal Pradesh BJP Chief Spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो सीएम होता है, वही चेहरा होता है. हमारा चेहरा सीएम जयराम ठाकुर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन वर्ष 2022 में सीएम कौन होगा यह भविष्य बताएगा.

'कांग्रेस को चुनौती नहीं मानती बीजेपी'

शुक्रवार को धर्मशाला सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष कई गुटों में विभाजित है. कांग्रेस पार्टी के नेता हर विषय पर अलग-अलग बयान देते हैं और हर नेता की अलग-अलग सोच है. विपक्ष के नेता न तो मन और न ही तन से इकट्ठा हैं. कई गुटों में विभाजित कांग्रेस, बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. बीजेपी का संगठन निचले स्तर तक मजबूती से खड़ा है. ऐसे में बीजेपी के लिए कांग्रेस कहीं कोई चुनौती नहीं है.

'बढ़ी हुई कीमतों में जल्द ही आएगी कमी'

रणधीर शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है और यह सरकार के भी ध्यान में है. कोरोना काल में कुछ वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर तय होती हैं. प्रदेश सरकारों का इन पर ज्यादा नियंत्रण नहीं होता. कुछ स्वार्थी लोगों ने कोरोना काल का फायदा उठाकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया है. अब सरकार कोरोना से फ्री हुई है और जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों में कमी आएगी.

वीडियो.

'केंद्र जो नाम तय करेगा, वही होगा प्रत्याशी'

बीजेपी की ओर से अभी उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हैं और न ही बीजेपी वर्किंग ग्रुप की बैठक में ऐसा कोई एजेंडा है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियां घोषित करने के उपरांत प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें नामों पर विचार होगा और पैनल केंद्र को भेजा जाएगा. केंद्र जिसका नाम तय करेगा, वही पार्टी का प्रत्याशी होगा. उसी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्य करेगी.

'गुमनाम पत्र विकृत मानसिकता का उदाहरण'

रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी नेताओं को लेकर सामने आ रहे गुमनाम पत्र विकृत मानसिकता के उदाहरण हैं. बीजेपी इसकी जांच करवा रही है कि यह गुमनाम पत्र कौन लिख रहा है. दोषी पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई भी होगी. लोगों की रोजी-रोटी और समस्याओं को देखते हुए बंदिशों को हटाया गया है, इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है और चुनाव की तिथियां चुनाव आयोग तय करता है.

ये भी पढ़ें: बेटी की शादी से 20 दिन पहले पिता की कोरोना से मौत, मदद की गुहार लगा रहा परिवार

धर्मशाला: प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal Pradesh BJP Chief Spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो सीएम होता है, वही चेहरा होता है. हमारा चेहरा सीएम जयराम ठाकुर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन वर्ष 2022 में सीएम कौन होगा यह भविष्य बताएगा.

'कांग्रेस को चुनौती नहीं मानती बीजेपी'

शुक्रवार को धर्मशाला सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष कई गुटों में विभाजित है. कांग्रेस पार्टी के नेता हर विषय पर अलग-अलग बयान देते हैं और हर नेता की अलग-अलग सोच है. विपक्ष के नेता न तो मन और न ही तन से इकट्ठा हैं. कई गुटों में विभाजित कांग्रेस, बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. बीजेपी का संगठन निचले स्तर तक मजबूती से खड़ा है. ऐसे में बीजेपी के लिए कांग्रेस कहीं कोई चुनौती नहीं है.

'बढ़ी हुई कीमतों में जल्द ही आएगी कमी'

रणधीर शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है और यह सरकार के भी ध्यान में है. कोरोना काल में कुछ वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर तय होती हैं. प्रदेश सरकारों का इन पर ज्यादा नियंत्रण नहीं होता. कुछ स्वार्थी लोगों ने कोरोना काल का फायदा उठाकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया है. अब सरकार कोरोना से फ्री हुई है और जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों में कमी आएगी.

वीडियो.

'केंद्र जो नाम तय करेगा, वही होगा प्रत्याशी'

बीजेपी की ओर से अभी उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हैं और न ही बीजेपी वर्किंग ग्रुप की बैठक में ऐसा कोई एजेंडा है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियां घोषित करने के उपरांत प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें नामों पर विचार होगा और पैनल केंद्र को भेजा जाएगा. केंद्र जिसका नाम तय करेगा, वही पार्टी का प्रत्याशी होगा. उसी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्य करेगी.

'गुमनाम पत्र विकृत मानसिकता का उदाहरण'

रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी नेताओं को लेकर सामने आ रहे गुमनाम पत्र विकृत मानसिकता के उदाहरण हैं. बीजेपी इसकी जांच करवा रही है कि यह गुमनाम पत्र कौन लिख रहा है. दोषी पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई भी होगी. लोगों की रोजी-रोटी और समस्याओं को देखते हुए बंदिशों को हटाया गया है, इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है और चुनाव की तिथियां चुनाव आयोग तय करता है.

ये भी पढ़ें: बेटी की शादी से 20 दिन पहले पिता की कोरोना से मौत, मदद की गुहार लगा रहा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.