धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक व जमा 2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2021 की तिथियों को घोषित कर दिया गया है.
अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक की प्री-बोर्ड परीक्षा 8.03. 2021 से 20.03.21 तक प्रातः 8:45 से 12:00 तक संचालित की जाएंगी. इसी के साथ जमा 2 की 08.03. 2021 से 20.03.2021 तक प्रातः 8:45 से 12:00 बजे तक और सांय 1:45 से 5:00 तक संचालित की जाएंगी.
कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना और कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी और उन्हें सैनिटाइजर या साबुन के पानी से हाथ धोने के उपरांत ही शिक्षा भवन में प्रवेश करने दिया जाएगा और परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- किन्नौर विधायक ने परियोजना सलाहकार समिति की बैठक किया बहिष्कार, बीजेपी पर लगाए ये आरोप