नूरपुर: जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा से संबंध रखने वाले प्रदीप शर्मा का चयन अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ओफिशयल रेफरी के रूप में हुआ है. उनका चयन होने से जहां विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है. वहीं, प्रदेश के लिए भी यह गर्व का विषय है. बता दें कि प्रदेश से पहली बार भारोत्तोलन खेल में किसी रेफरी का चयन अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है.
प्रदीप शर्मा ने इस चयन के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के सेक्रेटरी जनरल सहदेव यादव को इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि वो 12 से 20 फरवरी तक होने जा रही यूथ व जूनियर एशियाई खेलों में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में टेक्निकल ओफिशयल रेफरी की भूमिका निभाएंगे.
प्रदीप शर्मा ने कहा कि वर्तमान में वे प्रदेश भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. प्रदेश में भी भारोत्तोलन खेल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. उन्होंने कहा कि हाल ही में खेलो इंडिया में भी प्रदेश के चार खिलाड़ी भाग ले रहे है. उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश के वेटलिफ्टर खिलाड़ी कल्याण सिंह और विकास ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया था.
ये भी पढ़ें: दिव्यांग नहीं दिखा रहे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनाने में रुचि, रिपोर्ट में खुलासा