धर्मशाला: एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिमाचल और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के तीसरे दिन के खेल पर भी खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को ज्यादा बारिश होने के कारण मैदान गीला है, ऐसे में मैदान सूखने के बाद ही अंपायर खेल शुरू करवाने पर फैसला लेंगे.
बता दें कि बुधवार को भी तीसरे दिन का खेल नहीं होता है तो यह मैच भी पिछले दो मैचों की तरह ड्रा हो जाएगा. इससे पहले भी हिमाचल और मध्य प्रदेश और बड़ौदा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो चुके हैं.
![hpca match ranji mumbai himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5879901_kng.jpg)
बुधवार को धर्मशाला में मौसम साफ है, लेकिन मैदान कब तक सूखता है और कब तक खिलाड़ी मैदान में आते हैं इस बात पर अभी तक संशय बना हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के बाद मैच शुरू हो सकता है.
गौरतलब है कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को हिमाचल और मुंबई के बीच शुरू हुए रणजी मुकाबले में पहले ही दिन मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. मुंबई की ओर से सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया, जबकि सरफराज अभी भी नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल VS मुंबई रणजी मैच: पहले दिन सरफराज की आतिशी पारी, दूसरे दिन बारिश ने डाला खलल