धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 साल बाद हो रहे टी-20 मैच में बारिश विलेन साबित हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही इस तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है.
मैच के रद्द हो जाने की वजह से लोगों को काफी मायूस होना पड़ा है. खासकर वो लोग जो काफी अंतराल के बाद एचपीसीए, धर्मशाला में हो रहे इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचे थे. दोपहर से हो रही बारिश रात तक नहीं रूकी जिस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा.
जहां एक तरफ बारिश ने ना सिर्फ मैच का मजा किरकिरा किया बल्कि एचपीसीए प्रबंधन की पोल भी खोलकर रख दी. बारिश के कारण एचपीसीए मैदान की कई खामियां निकलकर सामने आईं. बारिश के कारण एचपीसीए स्टेडियम के मेन एंट्री गेट नंबर 5 के पास पानी भर गया.
गेट के पास पानी भर जाने की वजह से दर्शकों को अंदर आने में काफी परेशानी हुई. दर्शक जूते हाथ में लेकर अंदर जाने के लिए मजबूर हो गए. दर्शकों ने कहा कि इसी तरह के हालात और व्यवस्था उन्होंने आज तक नहीं देखे.