25 सितंबर से होंगी पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी की डेटशीट - एडमिट कार्ड
25 सितंबर से पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष व पहले से छठे सेमेस्टर तक की अनुपूरक परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
धर्मशाला: पॉलिटेक्निक छात्रों के अंतिम सेमेस्टर और अन्य सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने डेटशीट भी जारी कर दी है. पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि 25 सितंबर से पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष व पहले से छठे सेमेस्टर तक की अनुपूरक परीक्षाएं शुरू होंगी.
परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 7800 के करीब विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
छात्र अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड़ कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें बोर्ड की ओर से जारी किया गया रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर लॉगिन करना होगा. वहीं, अगर किसी छात्र को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वह तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संपर्क कर सकता है.