धर्मशाला: कांगड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को 5.42 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
![police arrested man with Heroin drug](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190621-wa00031561118797218-9_2106email_1561118808_529.jpg)
बता दें कि कांगड़ा पुलिस नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. डीआईजी संतोष पटियाल के निर्देशों पर जिला पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने बनी बाग के पास जांच के दौरान अनिल शर्मा नाम के युवक से चिट्टा बरामद किया है.