धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोबसांग सांगे ने मैक्लोडगंज में फुंटसोक खंगसर परियोजना के समुदायिक भवन की शुक्रवार को आधारशिला रखी. इस समुदाय भवन को 2.45 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर बनाया जाएगा. सामुदायिक भवन में लगभग 150 तिब्बतियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी जो अन्य परियोजनाओं पर भी काम करेंगे.
निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांगे ने इस मौके पर कहा कि यह सभी तिब्बतियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि हमने इस समुदायक भवन को फुंटसोक खंगसर परियोजना के तहत शुरू किया है, जिसकी परिकल्पना बहुत पहले की गई थी. डॉ. लोबसांग सांगे ने कहा कि फुंटसोक खंगसर परियोजना धर्मशाला में तिब्बतियों के महान उद्देश्य की सेवा करेगी और धर्मशाला आने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र बनेगी.
भवन में किया जाएगा तिब्बत की कहानियों को चित्रित
डॉक्टर लोबसांग सांगे ने कहा कि इस परियोजना के तहत चीन की दमनकारी नीतियों को उजागर किया जाएगा. साथ ही अतीत में तिब्बती लोगों के संघर्ष और तिब्बत की कहानियों को भी इस भवन में चित्रित किया जाएगा. इस मौके पर सेटलमेंट अधिकारी कुंगा टसरिंग ने परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया.
पढ़ें: एनीमिया से ग्रसित हिमाचल की 50 फीसदी महिलाएं, 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा