पालमपुर: प्रदेश में इन दिनों 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन जोरों से चल रहा है. इस दौरान लोग वैक्सीन स्लॉट के लिए परेशान हो रहे हैं. लोगों को टीका लगवाने के लिए अपने घर से 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.
लोग हो रहे परेशान
स्लॉट बुक न होने के कारण पालमपुर के लोगों को भवारना और धीरा के सेंटर में बुकिंग करवानी पड़ रही है. प्रदेश में इन दिनों कोरोना कर्फ्यू और कई तरह की बंदिशें लगी हैं. ऐसे समय में लोगों को सेंटर तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्फ्यू के चलते टैक्सी भी नहीं चल रही है.
अलग-अलग स्लॉट हुए बुक
पालमपुर के एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों का स्लॉट अलग-अलग जगह बुक हुआ है. भाइयों की बुकिंग भवारना और बहन की बुकिंग धीरा सेंटर में हुई है. ऐसे में इन लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इससे पहले भी पालमपुर के कई लोगों ने नगरोटा में जाकर वैक्सीन लगवाई है.
ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने सांसद निधि से एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में दिए 2 करोड़ रुपये