धर्मशाला: उत्तर प्रदेश के हाथरस रेप मामले में सरकार और प्रशासन की भूमिका के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय के साथ विभिन्न समुदाय के लोगों ने जिला मुख्यालय धर्मशाला में विरोध रैली निकाली. शहीद स्मारक से डीसी ऑफिस धर्मशाला तक विरोध रैली निकालकर लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में हथरस घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई है.
विरोध रैली में शामिल लोगों का कहना था कि आगे से इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. सरकार चाहे केंद्र की हो या उत्तर प्रदेश की ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं. लोगों ने आरोप लगाया कि हाथरस रेप केस में उत्तर प्रदेश प्रशासन लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ऐसा सहन नहीं किया जाएगा.
वहीं, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राम लाल चौधरी ने कहा कि हाथरस केस में सराकार और प्रशासन के विरोध में पूरे देश में मुहिम चलाई जाएगी. भविष्य में इस तरह की घटना किसी बहू-बेटी के साथ न हो, सरकार यदि आगे से ऐसे मामलों में लीपापोती करती है, तो सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा, फिर चाहे मोदी सरकार हो या योगी सरकार हो. इस मुहिम में ओबीसी वर्ग के लोग भी वाल्मीकि समुदाय के साथ है. राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.
पढ़ें: हाथरस कांड: कुल्लू में समता दल व वाल्मिकी समाज ने किया प्रदर्शन
पढ़ें: हाथरस कांड: शिमला में विभिन्न संगठनों ने दिया धरना, इंसाफ की उठाई मांग