ऊना: विभागीय अनदेखी के चलते पेखूबेला-संतोषगढ़ सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. सड़क की हालत खस्ता होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. गड्ढों की वजह से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि पेखूबेला से संतोषगढ़ को जाने वाली सड़क पर कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने पैच वर्क कराया था, लेकिन कुछ ही दिन में सड़क की हालत खराब हो गई है. बारिश होने पर सड़क में पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलने वालों को भी दिक्कत उठानी पड़ती है.
इस सड़क से जिला मुख्यालय के लिए हर रोज हजारों की संख्या वाहन गुजरती हैं. लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वी एस देहल ने बताया कि सड़क पर टायरिंग के लिए टेंडर प्रकिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे लोगों को अच्छी सड़क की सुविधा का लाभ मिलेगा.