धर्मशाला: हिमाचल में पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. दोनों ही पार्टियां उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मैदान में डट गई है.
उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए धर्मशाला पहुंचे पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव में भीतरघात न हो इसके लिए काली भेड़ों को बेनकाब किया जाएगा और पार्टी को कमजोर करने वाले नेता व कार्यकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा.
उपचुनाव में धर्मशाला से प्रत्याशी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सुधीर शर्मा पार्टी के स्थापित नेता हैं, ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक की गई है और अब पार्टी नेतृत्व से बात की जाएगी. उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समय रहते प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने बतौर मंत्री धर्मशाला में विकास किया है, उसका लाभ उपचुनाव में मिलेगा.
उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर नें प्रेस वार्ता की राठौर ने दावा किया कि धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जमीनों को बेचने का प्रयास कर रही है, जिस पर कांग्रेस मूकदर्शक नहीं बनेगी और इसका विरोध करेगी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में चुनाव वैलेट पेपर पर होने चाहिए. उन्होंने कहा किपूरा विपक्ष ईवीएम के खिलाफ है. उईवीएम बनाने वाले देश भी चुनाव में इसका इस्तेमाल नहीं करते, जबकि भाजपा ही ईवीएम से चुनाव को तरजीह दे रही है. ईवीएम के खिलाफ सभी विपक्षी दल आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार का भी आग्रह किया. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में नशे का काला कारोबार फल फूल रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर स्थिति में पहुंच गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना राजनीतिक संरक्षण में नशा कारोबार पनप नहीं सकता. ऐसे में स्पष्ट है कि नशा माफिया को सरकार में ही कोई संरक्षण प्रदान कर रहा है. राठौर ने धर्मशाला में कहा कि पार्टी की ब्लॉक, जिला और प्रदेश कार्यकारिणीयों में बदलाव के लिए प्रक्रिया शुरू होगी. शिमला में पार्टी के पर्यवेक्षकों के बैठक के बाद कार्यकारिणियों में बदलाव के लिए पर्यवेक्षक फील्ड में उतारे जाएंगे. लोक सभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद संगठनात्मक मजबूती के लिए पार्टी कार्य कर रही है.