ETV Bharat / state

आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर चड़ी को सीएससी बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

कांगड़ा की शाहपुर तहसील चड़ी से जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार (पंकू )ने प्रदेश सरकार को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से हो रहे खिलवाड़ को लेकर आवाज उठाई. पूरा मामला आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर चड़ी(Ayushman Health And Wellness Center Chadi) को सीएससी बनाने की मांग को लेकर है. पंकज कुमार ने पत्रकारों को बताया (District Council member Pankaj PC in Dharamsala)कि यदि चड़ी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को सीएससी में तबदील कर दिया जाता तो सीधे तौर पर इसका लाभ चड़ी की नजदीकी तकरीबन 15 पंचायतों के लगभग 50 हजार लोगों को मिलेगा.

District Council member Pankaj Kumar
आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर चड़ी
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:34 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा की शाहपुर तहसील चड़ी से जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार (पंकू )ने प्रदेश सरकार को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से हो रहे खिलवाड़ को लेकर आवाज उठाई. पूरा मामला आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर चड़ी(Ayushman Health And Wellness Center Chadi) को सीएससी बनाने की मांग को लेकर है. पंकज कुमार ने पत्रकारों को बताया (District Council member Pankaj PC in Dharamsala)कि यदि चड़ी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को सीएससी में तबदील कर दिया जाता तो सीधे तौर पर इसका लाभ चड़ी की नजदीकी तकरीबन 15 पंचायतों के लगभग 50 हजार लोगों को मिलेगा.


उन्होंने कहा कि काफी समय से इस स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा. सरकार द्वारा केवल फालतू पैसा खर्च कर इमारत बनाई गई. इतने बड़े स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में केवल एक ही डॉक्टर मौजूद, जबकि स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों तथा डॉक्टरों के लिए निवास भवन भी बनाया गया, जो खंडर में तब्दील हो रहा. पंकज कुमार ने कहा की इन 15 पंचायत के लोगों को यदि कुछ भी स्वास्थ्य संबधित कार्य हो तो उन्हें जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला या फिर टांडा जाना पड़ता. यदि इस स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को सीएससी बना दिया जाता तो इन 15 पंचायतों के कई परिवारों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा इस मांग को लेकर पहले भी कई बार जिलाधीश से मिल चुके है,लेकिन केवल उन्हें हर बार आश्वाशन ही दिया गया. उनका कहना यदि इस मांग को सरकार और प्रशासन पूरा नहीं करता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर ताला लगाया जाएगा.

धर्मशाला: कांगड़ा की शाहपुर तहसील चड़ी से जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार (पंकू )ने प्रदेश सरकार को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से हो रहे खिलवाड़ को लेकर आवाज उठाई. पूरा मामला आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर चड़ी(Ayushman Health And Wellness Center Chadi) को सीएससी बनाने की मांग को लेकर है. पंकज कुमार ने पत्रकारों को बताया (District Council member Pankaj PC in Dharamsala)कि यदि चड़ी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को सीएससी में तबदील कर दिया जाता तो सीधे तौर पर इसका लाभ चड़ी की नजदीकी तकरीबन 15 पंचायतों के लगभग 50 हजार लोगों को मिलेगा.


उन्होंने कहा कि काफी समय से इस स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा. सरकार द्वारा केवल फालतू पैसा खर्च कर इमारत बनाई गई. इतने बड़े स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में केवल एक ही डॉक्टर मौजूद, जबकि स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों तथा डॉक्टरों के लिए निवास भवन भी बनाया गया, जो खंडर में तब्दील हो रहा. पंकज कुमार ने कहा की इन 15 पंचायत के लोगों को यदि कुछ भी स्वास्थ्य संबधित कार्य हो तो उन्हें जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला या फिर टांडा जाना पड़ता. यदि इस स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को सीएससी बना दिया जाता तो इन 15 पंचायतों के कई परिवारों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा इस मांग को लेकर पहले भी कई बार जिलाधीश से मिल चुके है,लेकिन केवल उन्हें हर बार आश्वाशन ही दिया गया. उनका कहना यदि इस मांग को सरकार और प्रशासन पूरा नहीं करता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही आयुष्मान हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर ताला लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी, 6400 लीटर अवैध स्पिरिट पकड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.