धर्मशाला: विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता करम चंद भारती ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी बिल भुगतान संबंधी सभी कैश काउंटर आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल ऑनलाइन तैयार किये जा चुके हैं.
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता करम चंद भारती ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान अपने बिल में दिेए गये 12 अंकों के कंज्यूमर आईडी से करने का आग्रह किया है.
करम चंद भारती ने बताया कि उपभोक्ता बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. गूगल सर्च खोलें और एचपीएसईबीएल क्विक पे लिखें और सर्च करें. एचपीएसईबीएल क्विक पे पर क्लिक करके अपना बिल अदा कर सकते हैं. एचपीएसईबीएल की अपडेट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही किसी भी ऑनलाइन वॉलेट जैसे की पेटीएम फोन आदि से बिल का भुगतान कर सकते हैं.
इसके अलावा किसी उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल भुगतान करने में कोई भी कठिनाई हो तो उपमंडल की ईमेल esdsidhpur@gmail.com और 01892-246394 पर भी समस्या भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 को लेकर नूरपुर में प्रशासन सख्त, ई-पास और डॉक्टरी जांच के बाद ही प्रदेश में मिल रहा प्रवेश