पालमपुर: जिला के पालमपुर में बीएस फोर गाड़ियों की अवैध रूप से रजिस्ट्रेशन करवाने के मामले में चार और गाड़ियां पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं, जिसमें तीन मर्सिडीज हैं. पुलिस ने तीन मर्सिडीज चार वाहनों की कीमत लगभग 80 लाख रुपये इन वाहनों में एक मारुति स्विफ्ट वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
35 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई में तीनों मर्सिडीज गाड़ियां बेंगलुरु से जब्त की गई हैं और एक स्विफ्ट कार को दिल्ली से जब्त किया गया है. इसके अलावा हरियाणा के कालका निवासी लगभग 35 वर्षीय अनिल कुमार को भी इस मामले में पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस थाना पालमपुर लाया जा रहा है.
पहले भी दो गाड़ियां जब्त कर चुकी है पुलिस
आपको बता दें कि यह मामला पालमपुर का है. यहां कई वाहनों की रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से की गई है. पुलिस ने इन गाड़ियों को उठाने के लिए धर पकड़ जारी रखी है. इससे पहले भी पुलिस ने एक स्कोडा गाड़ी और एक क्रेटा गाड़ी को भी जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से किया गया है. मामले में जांच जारी है.
पढ़ें: प्रधान और सचिव सहित 4 को तीन साल की कैद, सरकारी धन के दुरुपयोग का था आरोप