कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरीन्द्र कुमार चौधरी ने ‘‘सौन्दर्य का रहस्य’’ नाम की एक ‘‘मोबाईल एप’’ लॉन्च की. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सरकार के ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए औषधीय गुणों से भरपूर पौधों के बारे ज्ञान को आम जन तक पहुंचाने के प्रयासों पर बल दिया.
सौन्दर्य बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
कुलपति प्रो. हरीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि बालों की देखभाल के लिए रीठे से साबुन और त्वचा के देखभाल के लिए हल्दी का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश में सदियों से हो रहा है. उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर दिखने के लिए इन परंपरागत चीजों के प्रयोग पर बल दिया. कुलपति ने सौन्दर्य बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देने वाली ‘‘सौन्दर्य का रहस्य’’ नाम की इस एप के इजाद करने पर प्रसन्नता व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि एप में बताई गई सभी सामग्रियां घर में सभी की रसोई में ही उपलब्ध होती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गृहणियों को अपने सौन्दर्य देखभाल के लिए इस ऐप से लाभ होगा. उन्होंने एप विकसित करने वाली कम्युनिटी महाविद्यालय के मानव विकास विभाग की प्रोफेसर डॉ. राज पठानिया से कहा कि पुरूषों के सौन्दर्य पर भी ऐसी ही मोबाइल एप शामिल करें.
मुख्यमंत्री स्टार्ट अप स्कीम के तहत बनाई गई ऐप
कुलपति ने नव सृजित सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के सदस्यों आदेश दिया कि वे भी किसानों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए मोबाइल ऐप विकसित करें. कम्युनिटी महाविद्यालय के के डीन डॉ. वाईएस धालीवाल ने जानकारी दी कि इस ऐप का विकास मुख्यमंत्री स्टार्ट अप स्कीम के अन्तर्गत किया गया है. इस अवसर पर शोध निदेशक डॉ. डीके वत्स, डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. मनदीप शर्मा, डॉ. जितेन्द्र किश्तवाड़िया और कुछ अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं- धर्मशाला में 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, लोगों से नियम पालन की अपील