धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नगर निगम चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर आखिरकार विराम लग ही गया. आज मंगलवार को ओंकार नैहरिया को धर्मशाला का मेयर निर्विरोध चुना गया है. ओंकार नैहरिया मैक्लोडगंज वार्ड-3 पार्षद चुने गए हैं. इससे पहले, नेहरिया डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. अब वह धर्मशाला के तीसरे मेयर चुने गए है.
धर्मशाला में नगर निगम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. भाजपा के पास यहां आठ और कांग्रेस के पास 5 सीटें थीं. बाकी आजाद उम्मीदवार जीतकर आए थे.धर्मशाला में सियासी उठापटक के बीच सीएम जयराम ठाकुर भी मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान नगर निगम धर्मशाला में मेयर व डिप्टी मेयर की ताजपोशी व शपथ से पहले पार्षदों की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ लंबी मंत्रणा चली. बैठक में महापौर और उपमहापौर को लेकर सहमति बनाने को लेकर चर्चा हुई.
वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृव में पार्षदों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में सांसद किशन कपूर, राकेश पठानिया, विधायक विशाल नेहरिया भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृव में पार्षद शपथ के लिए कैबिनेट हॉल पहुंचे थे.
कांग्रेस के दावे हुए फेल
धर्मशाला में बहुमत के लिए नौ पार्षदों की जरूरत थी. ऐसे में भाजपा के पास केवल 8 पार्षद और कांग्रेस के पास पांच पार्षद थे. कांग्रेस का दावा था कि वह धर्मशाला में अपना मेयर बनाएगी. इसके लिए कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री धर्मशाला में डेरा डाले हुए थे, लेकिन अब यहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा और भाजपा के ओंकार नैहरिया निर्विरोध चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा