पालमपुरः बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कोरोना काल में अस्पताल में बिताए लम्हों को एक बार फिर याद किया है. शांता कुमार ने विवेकानन्द ट्रस्ट के कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे भी अवगत करवाया. शांता कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ अस्पताल से 5 जनवरी जारी मेरे वीडियो को इस समय तक 17 लाख से अधिक मित्र देख चुके हैं. हजारों मित्रों ने मुझे प्यार भरी शुभकामनाएं भेजी हैं, मैंने सबको पढ़ा है. मैं अपनी ओर से आप सब मित्रों का बहुत-बहुत धन्यावाद करता हूं.
फिलहाल मैं बिल्कुल स्वस्थ्य हूं
शांता कुमार ने कहा कि मैं अभी परिवार सहित बिलकुल स्वस्थ हूं. इस आयु में बीमारी से स्वस्थ होने मेरे लिए दूसरा जन्म है. शांता कुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रभु ने अब मुझे केवल विवेकानंद सेवा केन्द्र के अधूरे कामों को पूरा करने का समय दिया है. मैं निरन्तर इस दिशा में सबसे बातचीत करके प्रयत्न कर रहा हूं. वरिष्ठ नागरिक सदन विश्रान्ति को 8 करोड़ रुपये से भवन कई महीने पहले बन गया है. दूसरी किश्त 6 करोड़ रुपये अभी नहीं आई. एक बार फिर से प्रयत्न किया है, जिस पर आशा बंधी है.
सौरभ कालिया के नाम पर जल्द शुरु होगा नर्सिंग कॉलेज
शांता कुमार ने कहा कि जय प्रकाश सेवा संस्थान के प्रमुख और हमारे ट्रस्टी मनोज गौड़ और मेरे मित्र संजीव सूद ट्रस्टी विशेष रूप से हेलीकॉप्टर द्वारा पांच दिन पहले गग्गल उतरे और मुझसे मिले. शांता कुमार ने कहा कि यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं. बहुत पहले विवेकानंद अस्पताल में ही सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज प्रारम्भ करने का निर्णय किया था, जो किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो सका था.
पूर्व सीएम ने कहा कि अब निर्णय हो गया है कि बहुत जल्दी पालमपुर के शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के नाम पर सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज प्रारम्भ होगा. इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. शांता कुमार ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलवाता हूं कि यह नर्सिंग कॉलेज हिमाचल प्रदेश के बढ़िया नर्सिंग कॉलेज में अपना नाम बनाएगा.
ये भी पढ़ें: बिगड़ते मौसम को देख किन्नौर में जारी हुए निर्देश, पर्यटकों से नदी के आसपास न जाने की अपील